Aaj Bihar Ka Mausam: पिछले एक हफ्ते से बिहार कांप रहा है. रात का तापमान लगातार एक अंक में दर्ज हो रहा है और कई जिलों में पारा 8°C तक नीचे आ गया है. मंगलवार की रात कैमूर के अधौरा में न्यूनतम तापमान 8.2°C दर्ज किया गया. पछुआ हवा की तीव्रता कम हुई है, जिसके कारण तापमान में हल्की वृद्धि का अनुमान लगाया गया है.
IMD के अनुसार अगले 24–48 घंटों में 1–2°C की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे ठंड का प्रहार कुछ देर के लिए कम हो सकता है.
सुबह होगी धुंधली, दिन में खिली रहेगी धूप
बिहार मौसम सेवा केंद्र का अनुमान है कि बुधवार की सुबह और शाम के समय घना धुंध छाया रहेगा. सुबह की शुरुआत ओस की ठंडी बूंदों और कम विजिबिलिटी से होगी. हालांकि, दिन चढ़ते ही धूप खिलने से लोगों को राहत मिलेगी. लेकिन शाम ढलते ही ठंड एक बार फिर दस्तक देगी.
राज्य के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और पछुआ हवा हल्की गति से बहती रहेगी. हवा की रफ्तार 25 किमी/घंटे तक ही रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 26°C से 32°C और न्यूनतम तापमान 12°C से 18°C के बीच बना रह सकता है.
पछुआ हवा थमी, लेकिन बढ़ सकता है प्रदूषण
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पछुआ हवा की रफ्तार कम होते ही तापमान स्थिर होता है और गिरावट का क्रम रुक जाता है. इसी वजह से राज्य भर में हल्की गर्माहट लौटने की उम्मीद है. लेकिन इसके साथ ही एक और समस्या बढ़ सकती है, प्रदूषण.
हवा की गति धीमी होने से हवा में फैले प्रदूषक कण ऊपर नहीं उठ पाते, जिससे AQI में बढ़ोतरी की आशंका है. कई जिलों में सुबह की धुंध और प्रदूषण मिलकर विजिबिलिटी और भी घटा सकते हैं.
कोहरे से फसलों पर असर, किसानों की चिंता बढ़ी
सुबह के वक्त घना कोहरा और ओस की नमी सब्जियों की फसलों पर जम रही है. खेतों में पत्तेदार सब्जियाँ सफेद परत से ढकी दिख रही हैं, जिससे नुकसान की आशंका बढ़ गई है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि लगातार बनी नमी पौधों की वृद्धि पर असर डाल सकती है.
पूर्णिया में सबसे गर्म दिन, अधौरा में सबसे ठंडी रात
पिछले 24 घंटों में पूर्णिया में दिन का अधिकतम तापमान 31.4°C दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे अधिक रहा. वहीं कैमूर के अधौरा प्रखंड की रात सबसे सर्द रही, जहां न्यूनतम तापमान 8.2°C तक गिर गया.
Also Read: सीएम नीतीश ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी का लिया जायजा, शपथ ग्रहण में मतदाता भी आमंत्रित

