Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में पछुआ हवा की रफ्तार कम होने से ठंड के तेवर थोड़े नरम पड़े हैं. कई जिलों में न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे राहत का एहसास हुआ. लेकिन यह राहत ज्यादा देर टिकने वाली नहीं, क्योंकि कोहरे ने मौसम की पूरी तस्वीर बदलनी शुरू कर दी है.
रात और सुबह के समय ऐसा घना कोहरा छा रहा है कि सड़कें गायब-सी दिखती हैं, वाहन धीमी रफ्तार पर चल रहे हैं और कई जगहों पर ट्रैफिक सिस्टम प्रभावित हो रहा है. मौसम सेवा केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए साफ कहा है,यात्रा जरूरी हो तभी घर से निकलें, वरना सावधान रहें.
कोहरे का बड़ा अलर्ट-पटना–गया समेत 19 जिलों में बढ़ेगी मुश्किल
IMD और बिहार मौसम सेवा केंद्र ने अगले दो दिनों के लिए कोहरे का बड़ा अलर्ट जारी किया है. देर रात और सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम रहने की संभावना है. प्रभावित जिलों में पटना, गया, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, नालंदा से लेकर पूर्वी–पश्चिमी चंपारण तक कई शहर शामिल हैं.
कई शहरों में सुबह की शुरुआत ही धुंध की मोटी परत से हो रही है. लोगों को 10–20 मीटर तक साफ नजर नहीं आ रहा. स्कूल जाने वाले बच्चों, ऑफिस यात्री और हाईवे पर चलने वाले वाहनों के लिए यह स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण हो सकती है. मौसम विभाग ने साफ चेतावनी दी है कि कोहरा अगले 48 घंटों तक परेशान कर सकता है.
ठंड से राहत लेकिन हवा में अभी भी खतरनाक
पिछले कई दिनों से चली तेज पछुआ हवा ने बिहार को कड़ाके की ठंड में धकेल दिया था. कई जगहों पर रात का तापमान एक अंक में पहुंच चुका था. अब पछुआ हवा कमजोर हुई है, जिससे तापमान थोड़ा ऊपर आया है.
लेकिन सर्द हवा अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी के बावजूद सुबह की ठिठुरन बनी हुई है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह वही स्थिति है जिसमें ठंड भले कम लगे, लेकिन कोहरा अचानक और घना हो जाता है, इसलिए यात्रियों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.
आज का मौसम- धुंधली सुबह, हल्की हवा और फैला हुआ कोहरा
शुक्रवार की सुबह बिहार का बड़ा हिस्सा कोहरे में डूबा रहा. कई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से सड़कें देर तक साफ नहीं दिखीं. दोपहर तक मौसम थोड़ा साफ होने का अनुमान है, लेकिन सुबह के समय भारी सावधानी बरतने की जरूरत है. दिन का तापमान 26–32°C के बीच और रात का तापमान 12–18°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
हल्की पछुआ हवा 20–25 किमी/घंटा की रफ्तार से चलती रहेगी, जिससे मौसम शुष्क भी रहेगा और नमी के कारण कोहरा और गाढ़ा हो सकता है.
21–27 नवंबर- एक हफ्ता ‘कोहरे–ठंड’ का कॉम्बो
IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार आने वाला सप्ताह बिहार में पूरी तरह कोहरे और ठंड की जुगलबंदी वाला रहेगा. दक्षिण बिहार के जिलों में दिन का तापमान 26–28°C के आसपास रहेगा, जबकि उत्तर बिहार और बाकी हिस्सों में यह 28–30°C तक जा सकता है.
रात के तापमान में ज्यादा उतार–चढ़ाव नहीं होगा, ज्यादातर जिलों में 14–16°C जबकि दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य हिस्सों में 12–14°C तक गिरावट संभव है. सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रहेगी, जिस कारण दृश्यता कम रहेगी.
विशेषज्ञों का कहना है कि इस धुंध भरे वातावरण में हवा की क्वालिटी भी गिर सकती है, इसलिए दमा या सांस संबंधी रोगियों को मास्क पहनकर घर से निकलने की सलाह दी गई है.
यात्रियों के लिए चेतावनी- यह लापरवाही भारी पड़ सकती है
कोहरे की घनत्व बढ़ने के साथ सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ जाता है. खासकर हाईवे और राष्ट्रीय मार्गों पर चलने वाले वाहनों को बेहद सतर्क रहना चाहिए. सुबह 5 से 9 बजे के बीच विजिबिलिटी सबसे कम रहती है. ऐसे में हाई बीम का उपयोग न करें, गाड़ी की स्पीड नियंत्रित रखें और फॉग लाइट जरूर जलाएं. मौसम विभाग ने इसे “क्रिटिकल ट्रैवल ऑवर” बताया है.
Also read: तेज प्रताप यादव ने CM नीतीश को दी बधाई, बोले- 14 करोड़ जनता के सपनों को पूरा किया जाएगा

