16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aaj Bihar Ka Mausam: सावधान! बिहार में ठंड का तांडव! कैमूर 9.9°C पर पहुंचा, नवंबर में ही हाड़ कंपाने वाली ठंड—10 जिलों में कोहरा अलर्ट

Aaj Bihar Ka Mausam: सुबह की धुंध, सड़क पर रेंगती गाड़ियां और हवा में चुभन… नवंबर में ही बिहार का मौसम दिसंबर की ठिठुरन होने लगी है.

Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड ने इस बार दस्तक नहीं दी, बल्कि अचानक धावा बोल दिया है. सर्द पछुआ हवा और घने कोहरे ने मिलकर ऐसा मौसम बना दिया है, जिसे देखने की आदत लोगों को दिसंबर–जनवरी में होती है. कैमूर का तापमान 10 डिग्री से नीचे फिसल गया है, जबकि कई जिलों में सुबह-सुबह विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. IMD ने अलर्ट जारी करते हुए आने वाले दिनों में और सर्दी बढ़ने के संकेत दिए हैं.

कैमूर 9.9°C पर—तापमान में रिकॉर्ड गिरावट

कैमूर जिले में रात का तापमान 9.9°C दर्ज किया गया है, जो इस महीने के औसत से काफी कम है. मौसम विभाग के अनुसार यह ठंड की सिर्फ शुरुआत है और आने वाले दिनों में पारा और नीचे जा सकता है.

राज्य के कई जिलों में कोहरा मुख्य समस्या बन गया है. गया में सोमवार को विजिबिलिटी घटकर 500 मीटर रह गई. उत्तर और पूर्वी बिहार में तो सुबह-सुबह सड़कें पूरी तरह कोहरे की चादर में लिपटी दिखीं. इससे ट्रकों, बसों और निजी वाहनों की गति काफी धीमी हो गई है और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है.

पछुआ हवा बढ़ा रही है सिहरन—उत्तर-पश्चिमी हवा का दबाव भी बढ़ा

IMD का कहना है कि पछुआ हवा की रफ्तार बढ़ने से ठंड और तीखी महसूस हो रही है. उत्तर-पश्चिमी हवा का दबाव भी बढ़ रहा है, जो रात के तापमान को और नीचे धकेल रहा है. यही कारण है कि दिन में धूप निकलने पर भी गर्माहट महसूस नहीं हो रही.

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण में अगले 72 घंटों में तापमान में 1-3°C की और गिरावट होगी. यानी इन जिलों में ठंड अभी और बढ़ेगी और सुबह-शाम सिहरन और तेज होगी.

10 जिलों में कोहरा अलर्ट—सुबह और रात रहें सावधान

बिहार मौसम सेवा केंद्र ने 10 जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इनमें कैमूर, सासाराम, सीतामढ़ी, अररिया, किशनगंज, सुपौल, औरंगाबाद, भागलपुर, पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण शामिल हैं. देर रात और तड़के इन जिलों में विजिबिलिटी काफी कम रह सकती है.

पिछले 24 घंटों में बिहार के कई जिलों में दिन और रात के तापमान में 3–4°C की गिरावट दर्ज की गई है. किशनगंज में सोमवार को अधिकतम तापमान 28.4°C रहा, जो सामान्य से कम है. इससे स्पष्ट है कि हवा में ठंडक तेजी से बढ़ रही है.

आज कैसा रहेगा मौसम?

आज यानी मंगलवार को बिहार में शुष्क मौसम रहेगा. पछुआ हवा की गति 25–30 किमी/घंटा तक जा सकती है. अधिकतम तापमान 24°C से 28°C और न्यूनतम तापमान 10°C से 15°C के बीच रहने की संभावना है. सुबह और देर रात कोहरा परेशान करेगा, जबकि दिन में हल्की धूप राहत दे सकती है.

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि हिमालय में बर्फबारी बढ़ने और साइबेरियन हवाओं के सक्रिय होने का सीधा असर बिहार पर पड़ रहा है. यही वजह है कि ठंड इस बार समय से पहले बढ़ गई है और इसका असर दिसंबर से पहले ही दिखने लगा है.

मौसम विभाग की सलाह है कि कोहरे के समय वाहन धीमे चलाएं. सुबह-शाम गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें और बच्चों व बुजुर्गों को बाहर ले जाते समय सावधानी बरतें.

Also Read: Dharmendra: सीमांचल की धरती से जुड़ी है मशहूर सिने स्टार धर्मेंद्र की यादें, इस फिल्म की शूटिंग के लिए आये थे बिहार

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel