किशनगंज. लाइन स्थित प्रसिद्ध बूढ़ी काली मंदिर में भव्य द्वार का निर्माण हो रहा है. द्वार मुख्य सड़क से प्रवेश वाले स्थान में बन रहा है. भव्य द्वार का निर्माण कार्य राजस्थान के कारीगरों द्वारा चल रहा है जिसका निर्माण कार्य पिछले दस दिनों से चल रहा है. मंदिर कमिटी के सचिव शुभोजीत शेखर व साधन दास की देखरेख में द्वार का निर्माण कार्य चल रहा है. मंदिर कमिटी के सचिव शुभोजीत शेखर ने बताया कि बूढ़ी काली मंदिर जिले का ऐतिहासिक काली मंदिर है. मंदिर की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कार्य किए जा रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

