21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी में आधार कार्ड मांगने पर दूल्हा फरार

पूर्णिया : शादी के वक्त आधार कार्ड मांगने पर दूल्हा फरार हो गया. इसके बाद सरातियों ने बरात को बंधक बना लिया. मामला जलालगढ़ थाने की एकंबा पंचायत की है. में निकाह के दौरान कुछ ऐसा ही वाकया हुआ. सराती पक्ष ने जब दूल्हे का आधार कार्ड मांगा तो दूल्हे को अचानक पेशाब लग गयी. […]

पूर्णिया : शादी के वक्त आधार कार्ड मांगने पर दूल्हा फरार हो गया. इसके बाद सरातियों ने बरात को बंधक बना लिया. मामला जलालगढ़ थाने की एकंबा पंचायत की है.
में निकाह के दौरान कुछ ऐसा ही वाकया हुआ. सराती पक्ष ने जब दूल्हे का आधार कार्ड मांगा तो दूल्हे को अचानक पेशाब लग गयी. पेशाब करने के बहाने दूल्हा वहां से फरार हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने बारातियों को बंधक बना लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष नंदलाल पासवान ने बताया कि सराती पक्ष की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी बंधक बाराती को थाने लाया गया है. दो फोरव्हीलर भी जब्त किया गया है. पूरे मामले की गहराई से पड़ताल की जा रही है.उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस गोरखधंधे के पीछे कोई मानव तस्करी है या फिर कोई और कारण.
घटना के बाद पड़ोसी टोला में भी रोका निकाह
ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को एकम्बा नहर टोल और एकम्बा दुर्गा मंदिर के पीछे दो अलग-अलग लड़कियों का निकाह होना था. बाराती पक्ष एक ही थे. दुर्गा मंदिर के पीछे मो मोसिन अंसारी की बेटी से निकाह के दौरान दूल्हा के भागने के बाद ग्रामीण नहर टोल पहुंचे.
वहां दिलशाद की बहन का निकाह होना था. अधिकांश बाराती वहीं गये थे. निकाह को रोककर बारातियों को बंधक बना लिया गया. मौके पर पुलिस को खबर हुई. पुलिस ने बंधक बराती और एक दूल्हा आरिफ को पकड़ लिया. दो चार चक्का वाहन जो नहर टोल साहिद अंसारी के घर पर था उसे जब्त कर थाना ले गयी. वहीं क्षेत्र के पंसस कैसर अंसारी, समाजसेवी श्यामानंद साह, तियरपारा पंचायत के पूर्व मुखिया तनवीर अंसारी, बाल सखा के टीम लीडर, मंटू, आरफीन आदि ने पुलिस से मामले को गंभीरता से लेकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
हरदा खुदना का दूल्हा और बाराती किशनगंज के रहनेवाले
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि हरदा के खुदना गांव में इस गांव की कई बेटियां ब्याही गयी है. दूल्हे के बारे में हर बार कोई न कोई शिकायत रहती है. इस बार जब हरदा खुदना गांव के दूल्हे से पड़ताल करने की कोशिश की गयी तो वह भाग खड़ा हुआ. जब बारातियों से पते पूछे गये तो वे किशनगंज के निवासी निकले. किशनगंज के बंधक बाराती अब्दुल अली और उसकी पत्नी ने बताया कि इन दूल्हों की कई शादियां रहती हैं. ये अलग-अलग जगहों पर सभी बीवियों को रखते हैं.
मुख्य आरोपी असलम की तलाश में जुटी पुलिस
लड़की के परिवार को झांसे दिखाकर शादी कराने के नाम पर रुपये लेनदेन का काम पूर्णिया हरदा के खुदना गांव का असलम करता है. असलम खुद अपने गांव में नहीं रहता बल्कि वह किशनगंज के उत्तरपाली में रहकर इस रैकेट को चलता है. असलम की एक पत्नी सुल्ताना का मायके जलालगढ़ थानाक्षेत्र के सोनापुर गांव है.
साथ ही असलम के किशनगंज के मकान मालिक अब्दुल अली और उसकी पत्नी ने बताया कि वह किशनगंज में दो बीबी को रखता है और दो बीबी दूसरे जगह रखता है. बारातियों का कहना है कि असलम ने ही कहा कि बारात जाना है. असलम रैकेट और निकाह के खेल को बड़ी सफाई से अंजाम देता है. एक लड़की के पिता मोसिन ने बताया कि निकाह के लिए 50 हजार रुपये असलम को गुरुवार को दिया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel