14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेबसाइट से चल रहा है गंदा धंधा, फ्लैट से लेकर होटल तक पहुंच रही कॉल गर्ल

विजय सिंह पटना : रेड लाइट एरिया और बदनाम कोठे का धंधा संकरी गलियों से निकल कर अब आलीशान मकानों, फ्लैट और बड़े होटलों तक पहुंच गया है. बाकायदा इसकी वेबसाइट है. कॉल गर्ल इन पटना सहित कई ऐसी साइट हैं, जिन पर जाने से इस गंदे धंधे का पूरा कारोबार डिटेल के साथ कंप्यूटर […]

विजय सिंह
पटना : रेड लाइट एरिया और बदनाम कोठे का धंधा संकरी गलियों से निकल कर अब आलीशान मकानों, फ्लैट और बड़े होटलों तक पहुंच गया है. बाकायदा इसकी वेबसाइट है. कॉल गर्ल इन पटना सहित कई ऐसी साइट हैं, जिन पर जाने से इस गंदे धंधे का पूरा कारोबार डिटेल के साथ कंप्यूटर स्क्रीन पर सामने आ जाता है. पटना में करीब एक दर्जन ऐसी वेबसाइट संचालित हो रही हैं. इसमें लोकल कनेक्शन के साथ दूसरे बड़े महानगरों से भी तार जुड़े हैं.
सबकुछ ऑनलाइन हो रहा है. वेबसाइट पर नंबर दिये गये हैं और उन नंबरों पर कॉल करते ही धंधे को हैंडिल करनेवाले दलाल सीधे संपर्क में आ रहे हैं. रेट, जगह और लड़कियों की तसवीर से सबकुछ डिसाइड हो जाने पर बाहर की लड़कियों को फ्लाइट से बुलाकर होटल तक पहुंचाया जा रहा है. पटना पुलिस शहर में संचालित फ्लैट के घिनौने धंधे को उजागर कर रही है, लेकिन बड़े होटलों तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पा रहे हैं.
वेबसाइट की बात करें, तो यह मामला साइबर क्राइम को रोकनेवाले सेल के लिए बड़ी चुनौती है, लेकिन इस पर कोई काम नहीं हो पा रहा है. चार दिन पहले पाटलिपुत्र पुलिस ने गोसाईं टोले में मौजूद एक होटल में छापेमारी कर बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया. यह जानकारी मिली कि होटल इसी धंधे की बदौलत खड़ा था. होटल के लिए यह आमदनी का स्रोत था.
सूत्र बताते हैं कि छोटे होटल तो इसके लिए बदनाम हैं, बड़े होटलों में हाइ प्रोफाइल रैकेट संचालित हो रहे हैं, पर पुलिस वहां तक नहीं पहुंच पा रही है. वहीं, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, गोवा, बेंगलुरु जैसे महानगरों से संचालित होनेवाले ऑनलाइन सेक्स रैकेट के मालिक अन्य शहरों में अपनी फ्रेंचाइजी भी दे रहे हैं. डेढ़ से दो लाख रुपये में फ्रेंचाइजी ली जा रही है. यह वह वेबसाइट हैं, जो काफी पहले से चलन में हैं. इसमें हाइप्रोइफल लोग ग्राहक हैं. लड़कियों को दूसरे शहरों से फ्लाइटों से बुलाया जाता है. कोलकाता से ज्यादातर लड़कियां बैंकाक, जबकि बैंकाक की लड़कियां कोलकाता सप्लाइ की जा रही हैं.
कॉल गर्ल वेबसाइट
कॉल गर्ल इन पटना
लोकल पटना स्काॅर्ट
बोरिंग रोड स्काॅर्ट
लोकेनटो, फ्री क्लासीफाइड
पालका खुराना
कृति आपटे डॉटकॉम
स्काॅटर्स पटना डॉटकॉम
लोकल पटना स्काॅर्ट : गली-गली में है सर्किल
लोकल पटना स्काॅर्ट की वेबसाइट पर खूब अश्लील तसवीरें डाली गयी हैं. इसके अलावे बोरिंग रोड स्काॅर्ट, डाक बंगला स्काॅर्ट, एक्जीबिशन रोड स्काॅर्ट, दानापुर स्काॅर्ट, फुलवारीशरीफ स्काॅर्ट, राजाबाजार स्काॅर्ट, अशोक राज पथ स्काॅर्ट, राजेंद्र नगर स्काॅर्ट, पाटलिपुत्र स्काॅर्ट समेत अन्य जगहों के नाम दिये गये हैं.
स्कूल गर्ल, घरेलू महिला और हाइ प्रोफाइल महिलाओं के लिए ग्राहक आमंत्रित : ऑनलाइन सेक्स रैकेट की वेबसाइट पर ग्राहकों को फंसाने के लिए बोल्ड तसवीर डाली हुई हैं. कांटेक्ट नंबर भी मौजूद है. 9504425345, 7481970235 इन नंबर पर पटना के खास जगहों पर लड़की भेजने का दावा किया जा रहा है. स्कूल गर्ल, घरेलू महिला और हाइ प्राेफाइल महिलाओं के लिए खुला आमंत्रण दिया जा रहा है. कॉल गर्ल इन पटना वेबसाइट पर रेट भी डाला गया है.
संवाददाता ने जब मोबाइल नंबर 9504425345 पर संपर्क किया, तो ये मिला जवाब : संवाददाता ने जब फोन किया, तो काफी देर बाद फोन रिसीव हुआ. किसी षुरुष ने फोन उठाया, हेलो बोलने पर संवाददाता ने कहा, वेबसाइट से नंबर लिये हैं, क्या व्यवस्था है आप के पास, उधर से पूछा गया, कहां से बोल रहे हैं, जवाब दिया गया कि पटना से, फिर सवाल, पटना में कहां से, कहां चाहिए आपको…संवाददाता ने सवाल किया कि कितना रेट है, इसके बाद फाेन काट दिया गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel