बक्सर. बक्सर नगर के सिविल लाइन में पार्किग को लेकर मुहल्ले के दो लोगों के बीच विवाद में शुक्रवार को हुई गोलीबारी और मारपीट में छह लोग घायल हो गये. दहशत से आसपास के सभी दुकानों का शटर गिर गया. लगभग चार घंटे चले इस विवाद ने पूरे शहर को सशंकित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी बाबूराम ने किसी तरह विवाद को शांत कराया. एसपी बाबूराम एवं डीएसपी डॉ मो शिब्ली नोमानी ने दोनों पक्षों की बातों को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कार्रवाई की बात कही. मामला इतना गंभीर हो गया कि खुद वरीय उप समाहर्ता व बक्सर के सीओ दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत करने में जुटे रहे. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन दिन पूर्व मझरिया निवासी जितेंद्र सिंह अपने भतीजे के साथ सिविल लाइन स्थित किराना की दुकान पर खरीदारी कर रहे थे, तभी सिविल लाइन निवासी पिंटू सिंह, अभिषेक सिंह के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गयी. इसे लेकर शुक्रवार को दोनों गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसके थोड़ी देर के बाद दोनों गुट एक दूसरे पर गोलियां दागने लगे. पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी. इसी विवाद में चौधरी की किराना दुकान में जम कर तोड़-फोड़ की गयी. वहीं, दुकानदार को बुरी तरह से पीट कर जख्मी कर दिया. इस विवाद में एक व्यक्ति के पैर में गोली लगने की सूचना है तथा दोनों तरफ से चार लोगों के सिर फटने की पुष्टि प्रशासन द्वारा की जा रही. जबकि प्रशासन गोली लगने की सूचना को नकार रही है. वहीं, डीएसपी डॉ मो शिब्ली नोमानी ने बताया कि दोनों पक्षों से शांति बनाने की अपील की गयी. अगर शांति नहीं बनती है तो प्रशासन अपनी कार्रवाई करने को मजबूर हो जायेगी. साथ ही साथ दोनों गुटों से शांति बांड भरवाया गया.
BREAKING NEWS
बक्सर में पार्किग के विवाद में हुई गोलीबारी
बक्सर. बक्सर नगर के सिविल लाइन में पार्किग को लेकर मुहल्ले के दो लोगों के बीच विवाद में शुक्रवार को हुई गोलीबारी और मारपीट में छह लोग घायल हो गये. दहशत से आसपास के सभी दुकानों का शटर गिर गया. लगभग चार घंटे चले इस विवाद ने पूरे शहर को सशंकित कर दिया. सूचना पाकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement