मढ़ौरा (छपरा). सारण इंजीनियरिंग फैक्टरी के गड्ढे से कोयला-लोहा चुनने गये विकास डोम एवं रिंकी की मौत गढ़े में मिट्टी धंसने से दब कर हो गयी. मालूम हो कि मिल परिसर में इसके खरीदारों के द्वारा जेसीबी से 15 से 20 फुट का गड्ढा खोद कर इसके नीचे से दबे लोहे आदि का खनन किया गया था, किंतु इस गड्ढे को भरा नहीं गया था, जिस कारण ये बड़ा हादसा हो गया. मंगलवार को करीब 11 बजे जब सारण कॉलोनी महादलित बस्ती के कुछ महिला व बच्चे उक्त गड्ढे के नीचे से दबे कोयला एवं लोहा को चुन रहे थे, इसी दौरान ऊपर से मिट्टी धंस गयी, जिससे राजेश डोम का इकलौता 11 वर्षीय पुत्र विकास तथा लालबाबू डोम की 10 वर्षीय बेटी रिंकी की मौत दब कर हो गयी. दोनों बच्चे एक ही परिवार के दो-सगे बहनों की एक बेटी और एक बेटा था. बाद में कुछ महिलाओं के चिल्लाने के बाद आसपास के लोगों ने मिट्टी से दबे इन दोनों को अंदर से निकाला. मालूम हो कि इस मिल को कबाड़ी ने खरीद लिया और उसने खनन अधिनियम का उल्लंघन करते हुए जमीन के अंदर 20 फुट तक की खुदाई कर उसमें छिपे अयस्कों (धातुओं) को निकाल कर बेचा है और अपने द्वारा किये गये गड्ढे को बिना भरे छोड़ दिया है, जिस कारण यह बड़ा हादसा मंगलवार को हो गया. बच्चे की मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.
BREAKING NEWS
मिट्टी से दब कर दो बच्चों की मौत
मढ़ौरा (छपरा). सारण इंजीनियरिंग फैक्टरी के गड्ढे से कोयला-लोहा चुनने गये विकास डोम एवं रिंकी की मौत गढ़े में मिट्टी धंसने से दब कर हो गयी. मालूम हो कि मिल परिसर में इसके खरीदारों के द्वारा जेसीबी से 15 से 20 फुट का गड्ढा खोद कर इसके नीचे से दबे लोहे आदि का खनन किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement