23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा के लिये बिहार नहीं,गुजरात और मध्यप्रदेश आदर्श राज्य

पूर्णिया : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर आज प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि उसके लिए बिहार नहीं बल्कि गुजरात एवं मध्य प्रदेश आदर्श राज्य हैं. पूर्णिया जिला के रंगभूमि मैदान में जदयू द्वारा आज आयोजित संकल्प रैली को संबोधित करते हुए नीतीश ने भाजपा पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि […]

पूर्णिया : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर आज प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि उसके लिए बिहार नहीं बल्कि गुजरात एवं मध्य प्रदेश आदर्श राज्य हैं. पूर्णिया जिला के रंगभूमि मैदान में जदयू द्वारा आज आयोजित संकल्प रैली को संबोधित करते हुए नीतीश ने भाजपा पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि उसके लिए बिहार नहीं बल्कि गुजरात एवं मध्य प्रदेश आदर्श राज्य हैं.

भाजपा पर कटाक्ष करते हुये नीतीश ने कहा कि जिस प्रदेश में बिहार के भाईयों एवं बहनों के साथ सबसे ज्यादा बदसलूकी होती है उस प्रदेश के नेता को भाजपा गले लगाये हुये है. उन्होंने कहा कि वे ऐसा बिहार बनाना चाहते हैं जिसमें बिहार के लोगों को रोजी-रोटी के लिये अन्य प्रदेशों में नहीं जाना पडे.

भाजपा पर देश में अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए नीतीश ने कहा कि उसके द्वारा देश में लहर नहीं बल्कि ब्लोअर के जरिए ‘नकली हवा’ बहायी जा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देगी तब तक जदयू का संघर्ष जारी रहेगा. नीतीश ने कहा कि जब रघुराम राजन समिति की रिपोर्ट आयी थी उस समय भी हमलोग संतुष्ट नहीं हुये थे. अर्थशास्त्री शैवाल गुप्ता ने विरोध दर्ज कराया था.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने जब रंगराजन समिति की रिपोर्ट जारी की थी तो हमने उन्हें पत्र भी लिखा था. चिदंबरम ने आश्वस्त किया था कि उनकी बात मानेंगे लेकिन रिपोर्ट प्रकाशित होने के दस सप्ताह बीत गये लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होते देख हमने संकल्प रैली के आयोजन का निर्णय लिया ताकि बिहार के गौरव की रक्षा हो सके.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के विकास के लिये केंद्र से इसलिये गुजारिश कर रहे हैं क्योंकि बिहार सरकार अपने बलबूते पर विकास करना भी चाहे तो उसे राष्ट्र की मुख्यधारा में आने में 25 साल लग जायेंगे. यहां संसाधनों की कमी है, इसलिये चाहते है बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले ताकि यहां उद्योग लग सके और बेरोजगारी में कमी आ सके. उन्होंने कहा कि महिलाओं में जागृति लाने, उन्हें अधिकार का बोध कराने, आत्मनिर्भर बनाने तथा सम्मानित रुप से देश का सजग नागरिक बनाने के लिए उन्हें समूह में संगठित किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के मामले में बिहार पिछडा हुआ था, पर अब स्थिति बदल चुकी हैं. उन्होंने पूर्णिया जिला में जीविका कार्यक्रम निरीक्षण करते हुए कहा कि बिहार में अबतक एक लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है तथा दस लाख स्वयं सहायता समूह का अगले पांच वषों में गठन किया जाएगा. इस अवसर पर उन्होंने 2475 स्वयं सहायता समूह को कुल 12 करोड 37 लाख 50 हजार रुपये वितरित किए.

समारोह को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए उसपर बिहार सहित देश के अन्य भागों में अफवाह फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देश के सामने बहुत बडी चुनौती है. सीमांचल ही नहीं संपूर्ण देश में भाजपा लडाई झगडे कराकर सद्भाव के वातावरण को मिटाना चाहती है जिसे हम कभी नहीं होने देंगे. समारोह को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और विधायक लेसी सिंह ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel