10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस जिले के 70 हजार उपभोक्ताओं ने 12 माह से नहीं चुकाये हैं बिल, डिफॉल्टर घोषित कर अब होगी कार्रवाई

पहले दौर में इनका कनेक्शन काटा जायेगा, उसके बाद भी बिल की राशि जमा नहीं होता है तो इनके खिलाफ सर्टिफिकेट केस दर्ज कराया जायेगा.

गोपालगंज . अब बिजली कंपनी अपने करीब 70 हजार डिफॉल्टर उपभोक्ता पर कार्रवाई करने की कवायद शुरू कर दी है.

पहले दौर में इनका कनेक्शन काटा जायेगा, उसके बाद भी बिल की राशि जमा नहीं होता है तो इनके खिलाफ सर्टिफिकेट केस दर्ज कराया जायेगा.

मिली जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी ने दिसंबर 2020 में एक साल से बिजली बिल भुगतान नहीं करने वाले करीब 70 हजार उपभोक्ताओं की सूची तैयार की है.

इनमें बरौली शहर में 4528, सिधवलिया में 4351, थावे में 2388, मांझागढ में 5544, मीरगंज में 4111, बरौली ग्रामीण में 3534, बैकुंठपुर में 7857, गोपालगंज में 3460, फुलवरिया में 2856, भोरे में 5035, हथुआ में 5728, गोपालगंज में 11, कटेया में 4073, पंचदेवरी में 3496, उचकागांव में 4326, विजयीपुर में 5822 तथा कुचायकोट में 33733 उपभोक्ता शामिल हैं.

बिजली कंपनी के अधिकारियों की माने तो यह उपभोक्ता पिछले एक साल से बिजली का उपयोग तो कर रहे हैं लेकिन बिल का भुगतान एक बार भी नहीं किए.

ऐसे में कंपनी इन सभी उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट कर बिजली बिल की वसूली करने की योजना बनायी है.बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार जिले के 70 हजार डिफाल्टर उपभोक्ताओं के यहां राजस्व के रूप में 3689 लाख रूपये बकाया है.

फ्रेंचाइजियों को बिल वितरण करने का मिला टास्क

बिजली कंपनी के अधिकारियों ने अपने 234 ग्रामीण फ्रेंचाइजियों को अपने इलाके में जल्द से जल्द बिजली बिल का वितरण करने का निर्देश दिया है.

वहीं कनीय अभियंता, सहायक अभियंता व अन्य बिजली कर्मियों को भी फिल्ड में रहने की हिदायत दी गयी है. फ्रेंचाइजियों को अपने इलाके में बिजली बिल वितरण के साथ ही बकाया का भुगतान करने का भी निर्देश दिया गया है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें