BPSC News: 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार 3590 अभ्यर्थी मेंस परीक्षा के लिए चयनीत किए गए हैं. सबसे अहम बात इस बार के परिणाम में ये है कि इस बार के कट ऑफ नंबर ने उछाल नहीं लिया और 95 के नीचे ही अधिकतम कट ऑफ रहा. इसके पीछे की प्रमुख वजह भी जानिए..
इस बार बड़ा बदलाव किया गया
68वीं बीपीएससी प्री परीक्षा में इस बार बड़ा बदलाव किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया गया था. जिसके कारण इस बार प्री परीक्षा के कट ऑफ मार्क्स में भारी कमी आयी है. अनारक्षित श्रेणी का कट ऑफ मार्क्स 113 था, जो घट कर केवल 91 रह गया है. इस प्रकार इसमें 22 अंकों की कमी दर्ज की गयी.
पिछली परीक्षा की तुलना में...
इसी तरह सभी आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों के कट ऑफ मार्क्स में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है और पिछली परीक्षा की तुलना में 27.25 से 21.25 अंक तक का अंतर आया है, जो कुल अंक 149 का 18 से 14 फीसदी तक है. 150 में से एक प्रश्न को बीपीएससी ने डिलीट कर दिया था. सर्वाधिक गिरावट एसटी महिला श्रेणी में हुई है, जबकि सबसे कम गिरावट पिछड़ा वर्ग श्रेणी में हुई है.
ऐसे बढ़ते रहे कट ऑफ
बता दें कि 66वीं और उसके बाद 67वीं बीपीएससी प्री परीक्षा के परिणाम जब घोषित हुए थे तो इसके कट ऑफ ने सबको चौंकाया था. 67वीं बीपीएससी प्री में जेनरल का कट ऑफ 113 रहा था. वहीं पिछड़े वर्ग का कट ऑफ 109 था. एससी के लिउ 104 तो एसटी का कट ऑफ 100 रहा था. इससे पहले बात 66वीं प्री परीक्षा की करें तो इस समय भी कट ऑफ ने सबको चौंकाया था और जेनरल कैटेगरी के लिए तब कट ऑफ नंबर 108 रहा था. लंबे अरसे बाद कट ऑफ 90 के आस-पास रहा है. जो अभ्यर्थियों के लिए राहत और उत्साह का विषय बना हुआ है.
Published By: Thakur Shaktilochan