हाजीपुर. हुंकार रैली के दौरान हुए सीरियल बम ब्लास्ट की घटना के विरोध में बुधवार को विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर अपना विरोध प्रकट किया. नगर के स्टेशन चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस मौके पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजाबाबू भारती, नगर मंत्री पप्पू कुमार यादव, प्रकाश रंजन आदि छात्र नेताओं ने बम ब्लास्ट की घटना को प्रदेश शासन व्यवस्था की नाकामी बताते हुए कहा कि विस्फोट में मारे गये लोगों की मौत का जिम्मेवार कौन है, राज्य सरकार को इसका जवाब देना होगा. कार्यक्रम में संतोष कुमार, रवि राज, अनिकेत मिश्र, सुजीत कुमार, विकास कुमार,चंदन कुमार, भूषण कुमार सिंह, रोहित कुमार, आशीष कुमार आदि शामिल थे. दूसरी ओर वैशाली औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के परिसर मे मृतकों के प्रति शोक समर्पित करने के लिए भाजपा की भगवानपुर प्रखंड कमेटी ने सभा आयोजित की. प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद सिन्हा, महामंत्री रामचंद्र सिंह, परमानंद सिंह, अरविंद पांडेय, अभय कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार गिरि, सुरेश प्रसाद सिंह, वैद्यनाथ राय, अनुज कुमार, राकेश कुमार, विद्यानंदन पंडित, परमेंद्र कुमार सिंह, आकाश रंजन, पंकज यादव, चुन्नू ,राजीव रंजन, राज आर्यन आदि ने विस्फोट में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की. सभा में मृत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी तथा घायल भगवानपुर प्रखंड के नागेंद्र सिंह, मो नसीम, मृत्युंजय कुमार, राजेश पांडेय, चंद्रशेखर सिंह एवं अजरुन ठाकुर को दो- दो लाख रुपये मुआवजा देने की सरकार से मांग की. नगर के लोदीपुर में अवध बिहारी चौक के निकट भाजपा कार्यकर्ताओं ने वार्ड अध्यक्ष किशोर कुमार नन्हक की अध्यक्षता में बैठक कर बम ब्लास्ट की निंदा करते हुए राज्य प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया. बैठक में विस्फोट में मारे गये कार्यकर्ताओं एवं नगर के हेलाबाजार में मिटटी धंसने से हुई मासूमों एवं महिलाओं की मौतों पर दु:ख प्रकट करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गयी. बैठक में पंकज कुमार यादव, संतोष कुमार सिंह, लक्ष्मण साह, मुन्ना राय, विजन राय, विक्की आनंद, रामनाथ राय, रमन साह, आलोक राय, रोशन कुमार, अजरुन राय, जयराम राय आदि ने भाग लिया. उधर समर्थ किसान संघ के राष्ट्रीय संयोजक प्रेमकुमार सिंह कुशवाहा ने सीरियल ब्लास्ट की घटना को लोकतंत्र पर धब्बा बताते हुए कहा कि बिहार में आतंकी गतिविधियों की बढ़ना चिंता की बात है.
BREAKING NEWS
अभाविप ने सीएम का फूंका पुतला
हाजीपुर. हुंकार रैली के दौरान हुए सीरियल बम ब्लास्ट की घटना के विरोध में बुधवार को विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर अपना विरोध प्रकट किया. नगर के स्टेशन चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस मौके पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए अभाविप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement