पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनका डीएनए वाला बयान वापस लेने की मांग की. नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने जो कुछ कहा वह प्रधानमंत्री के ही शब्द थे.लेकिन मैं यह बताना चाहता हूं कि मेरे डीएनए में स्वतंत्रता संग्राम के मूल्य हैं. मेरा डीएनए वही है, जो बिहारवासियों का है. वह अलग कैसे हो सकता है.
All I said was the PM said (about DNA) is not befitting the post of a PM. Please take back your words: Nitish Kumar pic.twitter.com/RX0ZBohpnj
— ANI (@ANI) August 6, 2015
Mere DNA mein Swatantra Sangraam ke mulya (values) hain: Bihar CM Nitish Kumar pic.twitter.com/53mGeqDkxy
— ANI (@ANI) August 6, 2015
Humara DNA wahi hai jo Bihar ke logon ka DNA hai, Humara DNA alag nhi hai: Bihar CM Nitish Kumar pic.twitter.com/GgRJ6hg9x9
— ANI (@ANI) August 6, 2015
Kal saath the (with NDA), to hum PM material the, aaj alag ho gye hain to hum kisi kaam ke nhi hain: Nitish Kumar pic.twitter.com/qApxaAPTeL
— ANI (@ANI) August 6, 2015
नीतीश कुमार ने कहा कि देश सर्वोपरि होता है और देश के प्रधानमंत्री की अपनी गरिमा होती है. मोदी जी का बयान उनके पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है. इसलिए मैं यह कह रहा हूं कि वे अपना बयान वापस ले लें.
जहां तक एनडीए और भाजपा की है, तो मैंने इनपर कोई टिप्पणी नहीं की है. मैंने तो प्रधानमंत्री के बारे में कहा है. बावजूद इसके अगर वे कुछ कह रहे, तो मुझे कोई खास अंतर नहीं पड़ता. जब मैं इनके साथ तो वे मुझे पीएम मैटेरियल बताते थे और आज जब मैं उनके साथ नहीं हूं, तो मैं कुछ भी नहीं हूं.