मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक मुठभेड़ के बाद आठ माओवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बृजेश राणा ने कहा कि पूर्व में मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ, एसटीएफ और जिला पुलिस कर्मियों की एक टीम ने सुहासी गांव में छिपे बहुत सारे माओवादियों की तलाश में वहां छापेमारी की.
उन्होंने कहा कि हालांकि माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर 40 चक्र गोलीबारी कर भागने की कोशिश की और सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी का जवाब दिया जिसमें एक अज्ञात माओवादी घायल हो गया.एएसपी के अनुसार सुरक्षा बलों ने बाद में घायल माओवादी और सात अन्य को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दो देसी रायफल और दो प्रेशर कुकर बम बरामद किये गये.

