22 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: भागलपुर में कुंए में घुसे 3 लोगों की दम घुटने से मौत, रोहतास के गुप्ताधाम गुफा में श्रद्धालु की गयी जान

भागलपुर और रोहतास में दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गयी. भागलपुर के शाहकुंड में कुंए में उतरे तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया. एक दूसरे को बचाने में तीनों की मौत हो गयी. वहीं रोहतास में गुप्ताधाम की गुफा में दम घुटने से एक श्रद्धालु की मौत हो गयी.

Bihar News: भागलपुर के शाहकुंड अंतर्गत हरनथ पंचायत के मिल्की गांव में 30 फीट गहरे कुआं में घुसने से तीन युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक आशीष यादव (30) बच गया. मृतकों में मिल्की गांव के अशोक यादव का पुत्र जितेंद्र यादव (30) सूल्लो यादव का पुत्र मिथुन यादव (25) व होरील यादव (30) शामिल हैं. वहीं दूसरी घटना रोहतास में घटी जहां गुप्ताधाम की गुफा में दम घुटने से एक श्रद्धालु की मौत हो गयी. ऑक्सीजन की कमी होने से कई श्रद्धालुओं को बेहोशी की हालत में गुफा से बाहर निकाला गया.

हादसे में बचे युवक ने बताया..

भागलपुर के हादसे में बाल-बाल बचे आशीष कुमार यादव ने बताया कि सोमवार की संध्या सात बजे कुआं में मोटर लगाने घुसा. 20 फीट नीचे जाते ही दम घुटने से मैं कुआं में जा गिरा. आशीष को कुआं में गिरते देख होरील यादव कुआं में घुसा और वह भी गहरे कुआं में जा गिरा. जितेंद्र यादव कुआं में घुसा और वह भी दम घुटने से जा गिरा. तीन लोगों को कुआं में देख चचेरा भाई मिथुन यादव कुआं में जा घुसा और वह भी कुआं में गिर गया. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कुआं से सभी को बाहर निकाला. स्थानीय लोग सभी को शाहकुंड सीएचसी ले गये जहां डाॅक्टरों ने जितेंद्र व होरील यादव को मृत घोषित कर दिया. मिथुन यादव की मौत मायागंज अस्पताल में हो गयी.

बाल-बाल बचा आशीष

आशीष सबसे पहले कुआं में मोटर लगाने घुसा, जो बाल-बाल बच गया है. उसका इलाज शाहकुंड सीएचसी में हो रहा है. डेढ़ घंटे बाद ग्रामीणों ने 30 फीट गहरे कुआं से लोहे के रड व बांस से चारों युवकों को बाहर निकाला. इस घटना में दो चचेरे भाई व एक चाचा की मौत हुई है. मृतक जितेंद्र यादव व मिथुन यादव चचेरे भाई हैं, जबकि होरील यादव चाचा है. सभी मृतक शादीशुदा हैं. कुआं में पानी काफी कम व पानी काफी नीचे है .30 फीट गहरे कुआं में महज दो फीट ही गंदा पानी था. हालांकि दबी जुबान चर्चा है कि बिजली के करंट से तीन लोगों की मौत हुई है.

Also Read: PHOTOS: सुपौल में कोसी से मची तबाही का देखें नजारा, नेपाल में हो रही बारिश ने बिहार की बढ़ाई चिंता..
पुलिस का दावा- करंट लगने से हुई मौत

30 फीट गहरे कुआं में जहरीली गैस होने की चर्चा है. मिल्की गांव में तीन मौत से कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. थानाध्यक्ष पंकज झा ने बताया कि तीनों युवकों की मौत बिजली करंट से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसका खुलासा होगा.

रोहतास के प्रसिद्ध गुप्ताधाम में दम घुटने से एक श्रद्धालु की मौत

रोहतास के प्रसिद्ध ऐतिहासिक गुप्ताधाम में सावन माह की छठी सोमवारी पर गुफा के अंदर जलाभिषेक करने के दौरान दम घुटने से एक श्रद्धालु की मौत हो गयी. उसकी पहचान रोहतास थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र अंतर्गत खजूरी गांव निवासी स्वर्गीय मुनेश्वर सिंह के 50 वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार के रूप में की गयी. बताया जाता है कि गुफा में उसे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन गैस नहीं मिल पायी, जिससे यह घटना हुई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल सासाराम भेज दिया.

गुफा के अंदर में ऑक्सीजन की कमी से कई श्रद्धालु बेहोश

गौरतलब है कि सावन की छठी सोमवारी पर 80 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के द्वारा जलाभिषेक किया गया, 50 से 60 हजार से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए लाइन में खड़े थे. गुफा के अंदर में ऑक्सीजन की कमी होने से कई श्रद्धालुओं को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया. उपेंद्र को भी बेहोशी की हालत में गुफा के अंदर से मुख्य गेट पर तैनात पुलिसकर्मी और गुप्ताधाम विकास कमेटी के लोगों द्वारा निकाला गया. इसके बाद धाम परिसर में तैनात एक डॉक्टर को दिखाया गया. डॉक्टर ने उसे चेनारी पीएससी में भेजा. लेकिन, अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

एक श्रद्धालु को सांप ने काटा

पीएससी के डॉक्टर अंकित कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो चुकी थी. थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल सासाराम भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, एक दिन पूर्व में भी खुले में शौच करने के दौरान उत्तर प्रदेश के बनारस के एक श्रद्धालु को सांप के काटने की सूचना थी, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएचसी भेजा गया था. सांप के काटने के मामले में गुप्ताधाम न्याय समिति के उपाध्यक्ष रामबचन सिंह ने बताया कि शौच के दौरान एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया था. उसे प्राथमिक उपचार के बाद चेनारी भेज दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें