15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में चुनाव नरेंद्र मोदी के नाम पर होगा, राजग होगा बड़ा भाई : पासवान

पटना : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजग की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और केंद्र में मंत्री रामविलास पासवान का एक बड़ा बयान सामने आया है. केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री एवं लोकजनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान ने भाजपा को राजग में बड़ा भाई और नरेंद्र मोदी को राजग का […]

पटना : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजग की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और केंद्र में मंत्री रामविलास पासवान का एक बड़ा बयान सामने आया है. केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री एवं लोकजनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान ने भाजपा को राजग में बड़ा भाई और नरेंद्र मोदी को राजग का सर्वमान्य नेता बताते हुए आज कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव उनके नाम पर लड़ा जाएगा और वही मुख्यमंत्री पद के लिए नाम तय करेंगे.
पटना में आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश के अन्य प्रदेशों में हुए विधानसभा चुनाव के तर्ज पर ही इस वर्ष के अंत में प्रस्तावित बिहार विधानसभा चुनाव उनके नाम पर लडा जाएगा और वह ही चुनाव बाद मुख्यमंत्री पद के लिए नाम तय करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजग के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारा कोई मुद्दा नहीं है. हमारा एक ही लक्ष्य है कि वर्तमान प्रदेश सरकार जाए और यहां राजग की सरकार बने.
रामविलास ने कहा कि लोजपा पहले संप्रग में शामिल थी. तब भी और अब पिछले लोकसभा चुनाव में या उसके बाद बिहार विधानसभा की दस सीटों के लिए हुए उपचुनाव के दौरान राजग के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा हुआ तो लोजपा की ओर से कभी कोई विवाद खडा नहीं किया गया.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भी राजग के घटक दलों के बीच सीट बंटवारा कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से इस वर्ष के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भी राजग के घटक दलों के बीच सीट बंटवारा कोई मुद्दा नहीं है. यह हमारा आपसी मामला है और चुनाव के समय आपस में बैठकर इस बारे में तय कर लेंगे.
रामविलास पासवान ने कहा कि ऐसे में जब दुनिया में भारत का नाम रौशन हो रहा है, जात-पात और धर्म-मजहब के नाम पर राजनीति की जाए यह उचित नहीं है और अब समय आ गया है कि इससे ऊपर उठकर इस बारे में विचार करें कि बिहार का विकास कैसे हो.
अमेरिकी राष्ट्रपति के कल यह कहे जाने कि हर व्यक्ति को अपनी आस्था का पालन करने का अधिकार है और भारत तब तक सफल रहेगा जब तक वह धार्मिक आधार पर नहीं बंटेगा और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के उस बयान पर कि ओबामा ने ऐसा कहकर भाजपा के मुख पर तमाचा जड़ा है, इसके बारे में रामविलास ने कहा कि लालू प्रसाद, समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव और जदयू नेता नीतीश कुमार वोट बैंक के लिए समाज को बांट रहे हैं. उन्होंने कहा कि यही वे लोग हैं जो उपदेश देते फिरते हैं कि उनका उद्देश्य समाज को बांटना नहीं उसे मजबूत करना है.
उन्होंने कहा कि देश का संविधान भी धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की बात करता है और केंद्र की वर्तमान राजग सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने क्या कोई ऐसा कदम उठाया या बयान दिया कि जिससे कि देश धर्म के नाम पर बंटे.
रामविलास ने कहा कि चाहे वह रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद, अयोध्या, धर्मांतरण-घर वापसी, 370 का मामला हो कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की ओर से इन मामलों का जिक्र नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि हमलोग पहले दिन से कह रहे हैं कि वर्तमान केंद्र सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का एक ही लक्ष्य देश का विकास है और हर मंत्रालय की समयसीमा निर्धारित कार्य योजना तय कर दी गयी है.
उन्होंने कहा, पीने वाले को पीने का बहाना चाहिए. जो लोग सबसे ज्यादा जात-पात की राजनीति करते हैं वे ही दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. रामविलास ने कांग्रेस, मुलायम, लालू और नीतीश पर मुसलमानों को केवल वोट बैंक के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए पूछा कि इन दलों और नेताओं ने इस समुदाय को क्या दिया है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने की वकालत करने वाले मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश में इस समुदाय को कितना प्रतिशत आरक्षण दिया या फिर नीतीश कुमार ने बिहार में कितना दिया.
रामविलास ने कहा कि सभी धर्म के गरीब लोगों के साथ समान व्यवहार किया जाए तो वे स्वयं आगे निकल जाएंगे. दिल्ली चुनाव के समय ओबामा की भारत यात्रा का लाभ भाजपा को वहां हो रहे चुनाव में मिलने के बारे में पूछे जाने पर रामविलास ने कहा कि उनकी यात्रा को स्थानीय राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए पर उनके आगमन को पूरे देश ने सराहा है और देश की राजधानी दिल्ली की जनता भी इसबात को बखूबी समझ रही है और इसका निश्चित रुप से अच्छा प्रभाव पड़ेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel