मुजफ्फरपुर-पटना : बिहार में मुजफ्फरपुर जिले में एक अपहृत युवक का शव बरामद होने के बाद नौ घरों में आगजनी और चार लोगों की मौत के बाद भय से पलायन कर गये दो दर्जन से अधिक परिवार अब अजीजपुर गांव लौट चुके हैं. वहीं इस मामले में कर्तव्यहीनता बरतने के आरोप में सरैया थाना अध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
पांडेय ने बताया कि इस मामले में सरैया थाना में दो हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर के मिश्र ने बताया कि इस मामले में अबतक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अजीजपुर गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाये जाने के साथ बिहार सैन्य बल की पांच कंपनियां तैनात की गयी है.

