मुजफ्फरपुर-पटना : बिहार में मुजफ्फरपुर जिले में एक अपहृत युवक का शव बरामद होने के बाद नौ घरों में आगजनी और चार लोगों की मौत के बाद भय से पलायन कर गये दो दर्जन से अधिक परिवार अब अजीजपुर गांव लौट चुके हैं. वहीं इस मामले में कर्तव्यहीनता बरतने के आरोप में सरैया थाना अध्यक्ष […]
मुजफ्फरपुर-पटना : बिहार में मुजफ्फरपुर जिले में एक अपहृत युवक का शव बरामद होने के बाद नौ घरों में आगजनी और चार लोगों की मौत के बाद भय से पलायन कर गये दो दर्जन से अधिक परिवार अब अजीजपुर गांव लौट चुके हैं. वहीं इस मामले में कर्तव्यहीनता बरतने के आरोप में सरैया थाना अध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) गुप्तेश्वर पांडेय ने आज बताया कि इस मामले में कर्तव्यहीनता बरतने के आरोप में सरैया थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार, एक पुलिस निरीक्षक और युवक अपहरण कांड के अनुसंधानकर्ता को पुलिस लाइन हाजिर कर दिया गया है. हालात की निगरानी के लिए अजीजपुर गांव में मौजूद पांडेय ने बताया कि यहां पूर्ण सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं. उन्होंने बताया कि आगजनी के कारण भय से पलायन कर गये दो दर्जन से अधिक परिवार अब अजीजपुर गांव लौट रहे हैं.
पांडेय ने बताया कि इस मामले में सरैया थाना में दो हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर के मिश्र ने बताया कि इस मामले में अबतक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अजीजपुर गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाये जाने के साथ बिहार सैन्य बल की पांच कंपनियां तैनात की गयी है.
जदयू के वरिष्ठ मंत्री रमई राम ने अजीजपुर जाकर पीड़ित परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया.भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अजीजपुर गांव में हालात का जायजा लेने के लिए आज रवाना होंगे.उल्लेखनीय है कि अजितपुर गांव से गत नौ जनवरी से लापता कमल साहनी के पुत्र भारतेंदु कुमार (19) का शव उसके अपहरण के मामले में आरोपी विक्की पुत्र वसी अहमद के घर के पास गत 18 जनवरी को बरामद हुआ था। इससे आक्रोशित लोगों ने अहमद के घर सहित कुल नौ घरों को आग को हवाले कर दिया था.