मुजफ्फरपुर:अहियापुर थाना क्षेत्र के धर्मकांटा के पास सोमवार की सुबह शहर के चर्चित स्कूल नार्थ प्वाइंट के पांच छात्रों को कक्षा नौ की एक छात्र के साथ रंगरेलियां मनाते पुलिस ने धर दबोचा.
पुलिस ने जिस समय छापेमारी की, उस समय सभी आपत्ति जनक स्थिति में थे. सूचना मिलने पर एसएसपी जितेंद्र राणा ने थाना पहुंच कर सभी से पूछताछ की. पकड़े गये छात्रों में एक बोचहां के पूर्व विधायक का नाती है. वहीं अन्य छात्र शहर के चर्चित व्यवसायियों के पुत्र हैं. पुलिस ने इन सभी पर धारा 294 के तहत मामला दर्ज किया है. देर रात सभी को एसएसपी के निर्देश पर थाने से जमानत दे दी गयी थी. जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह अहियापुर के प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार को सूचना मिली कि धर्मकांटा के पास एक अर्ध निर्मित मकान में कुछ छात्र जमा हैं. उनकी हरकत ठीक नहीं है.
सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची, तो आसपास के लोग एकत्रित थे. कमरे के अंदर जाने पर सभी छात्रों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस सभी को थाना ले आयी. पूछताछ करने पर पता चला कि छात्र नार्थ प्वाइंट स्कूल के कक्षा दस (बी) के छात्र हैं. छात्रों का कहना था कि वे पिकनिक मनाने को जुटे थे. जिस मकान से छात्रों को पकड़ा गया, वह पूर्व विधायक के नाती का है. बताया जाता है कि पकड़े गये छात्रों की हरकत पर आसपास के लोगों ने उनकी पिटाई भी की है.