29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस उपचुनाव : बिहार में भाजपा-लोजपा गठबंधन नहीं दिखा पाया कमाल

पटना : केसरिया गठबंधन (भाजपा-लोजपा गठबंधन)के लिए बिहार विधानसभा उपचुनाव, लोकसभा चुनाव के तुलना में खराब रहा. अप्रैल-मई के तुलना में वोट प्रतिशत 45.3% से घट कर 37.3% हो गया. वोट शेयर लगभग 8% घटा है. जबकि राजद, जेदयू और कांग्रेस के महागंठबंधन के वोट प्रतशित में बढोतरी हुई है. अप्रैल-मई की तुलना में विधानसभा […]

पटना : केसरिया गठबंधन (भाजपा-लोजपा गठबंधन)के लिए बिहार विधानसभा उपचुनाव, लोकसभा चुनाव के तुलना में खराब रहा. अप्रैल-मई के तुलना में वोट प्रतिशत 45.3% से घट कर 37.3% हो गया. वोट शेयर लगभग 8% घटा है.

जबकि राजद, जेदयू और कांग्रेस के महागंठबंधन के वोट प्रतशित में बढोतरी हुई है. अप्रैल-मई की तुलना में विधानसभा उपचुनाव तक वोट प्रतिशत 40.3% से बढकर 44.9% हो गया. वोट शेयर में लगभग 4.6 की बढोतरी हुई है.

लोकसभा चुनाव में भाजपा-लोजपा गठबंधन 10 में से नौ सीटों पर आगे रही थीजबकिविधानसभा उपचुनाव में उसकी बढत चार सीटों तक सीमित रह गयी. जबकि राजद, जदयू और कांग्रेसगठबंधनने इन सीटों पर बढत ले ली है. लोकसभा चुनाव में ये पार्टियां इन इलाकों की एक ही विस सीट पर आगे रही थी, हालांकि उस समय इन तीनों दलों में महागठबंधन नहीं हुआ था. अब महागठबंधन के बाद तीनों दल छह सीटें जीत गयीं और इनका साझा वोट प्रतशित में4.6प्रतशित बढ गया.

विधानसभा उपचुनाव की बात की जाए तो 4 सीटों में सीर्फ नरकटियागंज वाली सीट पर भाजपा ने बड़ेमार्जीनसे जीत हासिल की है. नरकटियागंज से भाजपा उम्‍मीदवाररश्‍मीवर्मा उम्‍मीदवार थी. 2010 के विस उपचुनाव में भाजपा ने 10 सीटों में 6 में जीत हासिल की थी जबकि जेदयू को 1 सीट और राजद को 3 सीटें मिली थी.

किस पार्टी को कुल कितने वोट मिले
पार्टी कुल वोट
भाजपा 227341
राजद 170514
जदयू 141658
कांग्रेस 63753
सीट नाम उम्‍मीदवार नाम पार्टी वोट उम्‍मीदवार नाम (दुसरे नं.) पार्टी वोट मार्जीन
नरकटियागंज रश्‍मी वर्मा भाजपा 64602 फखरुद्दीन खान कांग्रेस 48860 15742
राजनगर रामा वटर पासवान राजद 58495 राम प्रीत पासवान भाजपा 55047 3448
जाले ऋषी मिश्रा जदयू 47284 रामनीवास प्रसाद भाजपा 39564 7720
छपरा रणधीर कुमार सिंह राजद 55787 डा. सी. एन. गुप्‍ता निर्दलीय 31681 24106
हाजीपुर अवधेश सिंह भाजपा 52528 राजेन्‍द्र रॉय जदयू 46401 6127
मोहुद्दीनगर अजय कुमार बुलगानीन राजद 56232 राजेश कुमार सिंह भाजपा 34702 21530
परबत्ता रामानंद प्रसाद सिंह जदयू 94374 सुहेली लोजपा 37384 56990
भागलपुर अजीत शर्मा कांग्रेस 63753 नभय कुमार चौधरी भाजपा 46524 17229
बांका राम नारायण मंडल भाजपा 48651 इकबाल हसन अंसारी राजद 47940 711
मोहनीया नीरंजन राम भाजपा 61560 चंद्रशेखर पासवान जदयू 41709 19851

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें