27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम उखाड़ कर ले गये बदमाश, 2.60 लाख रूपये थे एटीएम में

नरकटियागंज (पचं) : नरकटियागंज के धुमनगर चौक पर स्थित टाटा इंडिकेस की एटीएम को बुधवार की रात लुटेरे रुपये समेत उखाड़ कर चले गये़ गुरुवार की सुबह इसकी जानकारी लोगों को हुई़ सूचना मिलने पर एसडीएम चंदन चौहान, एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे और शिकारपुर थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने मामले की जांच की़ इससे पहले चनपटिया में […]

नरकटियागंज (पचं) : नरकटियागंज के धुमनगर चौक पर स्थित टाटा इंडिकेस की एटीएम को बुधवार की रात लुटेरे रुपये समेत उखाड़ कर चले गये़ गुरुवार की सुबह इसकी जानकारी लोगों को हुई़ सूचना मिलने पर एसडीएम चंदन चौहान, एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे और शिकारपुर थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने मामले की जांच की़ इससे पहले चनपटिया में 28 लाख रुपये समेत एटीएम की चोरी की गयी थी़

एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात बदमाश नरकटियागंज-रामनगर मुख्य पथ पर धुमनगर चौक के पास टाटा इंडिकेस की एटीएम को उखाड़ ले गये.
गुरुवार की सुबह आस-पास के दुकानदारों ने एटीएम का शटर खुला हुआ देखा. उसमें मशीन के पार्ट्स बिखरे पड़े थे. शिकारपुर थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि एटीएम में दो लाख 60 हजार 500 रुपये 25 सितंबर को था. मशीन में कब और कितने रुपये रखे गये, इस बारे में भी छानबीन की जा रही है़
पूर्णिया के मवेशी व्यापारी से 4.56 लाख रुपये लूटे
बायसी(पूर्णिया). एनएच-31 के पास हिजला चौक पर गुरुवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर मवेशी व्यापारी से 4.56 लाख रुपये लूट लिये. पीड़ित व्यवसायी मुन्ना मुश्ताक अमौर प्रखंड की बड़ी ईदगाह का निवासी है.
मवेशी खरीदने के लिए वह अपने दो सहयोगियों के साथ बाइक से कटिहार जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर हाट जा रहा था. इसी बीच बदमाशों ने बाइक रोकी और गाड़ी का कागज मांगा़ इसी बीच एक अपराधी ने पिस्तौल सटा कर रुपये लूट लिये़
सारण में सीएसपी संचालक से 2.6 लाख की लूट
दाउदपुर (सारण). स्थानीय थाना क्षेत्र के साधपुर छतर चमराहिया पथ पर गुरुवार को बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर एक सीएसपी संचालक से दो लाख 60 हजार नकद लूट लिये.
थाना क्षेत्र के चमराहिया गांव निवासी संदेश कुमार उर्फ बबलू सिंह गांव स्थित बाजार पर एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है. संदेश कोपा बाजार के लिंक ब्रांच से रुपये निकासी कर गांव लौट रहा था, तभी पीछे से ओवर टेक कर एक बाइक पर तीन अपराधियों ने अचानक बनवार ढाले से आगे बढ़ते ही ढोलकहिया पुल के समीप लूटपाट की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें