14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से 600 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाज हुए फरार

बख्तियारपुर : शनिवार के देर रात्रि को सालिमपुर पुलिस ने घुंसुनपुर गंगाघाट के समीप बंद पड़े ईंट भट्ठे से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. शराब की बरामदगी उस समय की गयी, जब करोबारी शराब को उतारकर नाव से गंगा के उस पार ले जाने के फिराक में थे. दरअसल एएसपी लिपि सिंह […]

बख्तियारपुर : शनिवार के देर रात्रि को सालिमपुर पुलिस ने घुंसुनपुर गंगाघाट के समीप बंद पड़े ईंट भट्ठे से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. शराब की बरामदगी उस समय की गयी, जब करोबारी शराब को उतारकर नाव से गंगा के उस पार ले जाने के फिराक में थे. दरअसल एएसपी लिपि सिंह को यह सूचना मिली कि घुंसुनपुर गंगाघाट पर घुंसुनपुर के ही अरविंद सिंह के बंद पड़े ईंट भट्ठे पर कुछ लोग ट्रक से शराब उतारकर नाव के रास्ते गंगा के उस पार ले जाने की तैयारी कर रहे हैं.

सूचना पर एएसपी ने सालिमपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय व अथमलगोला थानाध्यक्ष उत्तम कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित करते हुए अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया. दोनों थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घुंसुनपुर गंगाघाट पर पहुंचे, लेकिन पुलिस को आता देख शराब उतार रहे लोग व कारोबारी नाव पर सवार हो गंगा के रास्ते नौ दो ग्यारह हो गये.
एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि धंधेबाज शराब की पेटी ट्रक पर रखने के बाद भूसे की बोरी से छुपाकर दिया था. एएसपी ने बताया कि ट्रक पर कुल 600 पेटी शराब लदी थी. इस बड़ी कार्रवाई में दोनों थानाध्यक्षों के अलावा सालिमपुर थाना के एसआइ अनिल कुमार मंडल व शंभु मालाकार के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल शामिल था. पुलिस ने शराब के साथ ट्रक को भी जब्त कर लिया है.
26 लीटर देशी शराब के साथ चार गिरफ्तार
मनेर. रविवार को मनेर पुलिस ने छापेमारी कर सहालीचक गांव से 26 लीटर देसी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सहालीचक निवासी बबन कुमार, विनोद कुमार राय, हरिनारायण राय व कृष्णा राय को पुलिस रंगे हाथ शराब पीते और बेचते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नौ कार्टन शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
दानापुर. पुलिस ने रविवार को मैनपुरा स्थित एक मकान में छापेमारी कर नौ कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की. इस दौरान एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मैनपुरा में एक मकान में अंग्रेजी शराब छुपा कर रखी हुई है. पुलिस ने छापेमारी कर नौ कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. मैनपुरा निवासी राम अवतार को गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें