23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वागेश्वरी गुमटी के पास गहने की दुकान में चोरी, नहीं मिला सुराग

डॉग स्क्वाड ने की जांच गया : शहर के बागेश्वरी गुमटी के पास श्री ज्वेलर्स दुकान में शुक्रवार की देर रात चोरों ने शटर काट कर लाखों रुपये के गहने व 40 हजार नकदी चोरी कर ली. दुकानदार सुरेश प्रसाद ने इस संबंध में डेल्हा थाने में आवेदन दिया है. पुलिस ने डॉग स्क्वाड टीम […]

डॉग स्क्वाड ने की जांच

गया : शहर के बागेश्वरी गुमटी के पास श्री ज्वेलर्स दुकान में शुक्रवार की देर रात चोरों ने शटर काट कर लाखों रुपये के गहने व 40 हजार नकदी चोरी कर ली. दुकानदार सुरेश प्रसाद ने इस संबंध में डेल्हा थाने में आवेदन दिया है. पुलिस ने डॉग स्क्वाड टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
सुरेश प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की रात नौ बजे वे दुकान बंद कर घर गये थे. मुहल्ले में पानी की किल्लत के कारण दो बजे तक लोग लाइन पार से पानी की ढुलाई करते रहने की बात भी बतायी है. इसके बाद ही चोरों ने दुकान के शटर तोड़ा और चोरी की. दुकान के शटर तोड़ने की जानकारी उन्हें शनिवार की सुबह पांच बजे मिली.
उन्होंने बताया कि सूचना पर जब वे दुकान पहुंचे, तो दुकान के अंदर सामान बिखरे पड़े थे. चांदी के जेवर, कटोरा, गिलास, चम्मच, कजरौटी, अंगूठी, ब्रासलेट, मूर्ति सहित 25 हजार रुपये चोरों ने चुरा लिये, जिसका अनुमानित मूल्य करीब तीन लाख रुपये है. डेल्हा थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. दुकान के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है. फुटेज से कुछ चोरों के बारे में सुराग लगने के आसार दिख रहे हैं. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
चोरी की बाइक हुई बरामद: गया. बिग बाजार की पार्किंग से 21 मई को चोरी बाइक रामपुर थाने की पुलिस ने बरामद कर ली है. रामपुर पुलिस के अनुसार, बिग बाजार से बाइक चोरी के बाद कांड संख्या- 148/19 दर्ज किया गया था. शनिवार को सूचना मिली कि बिग बाजार पार्किंग में चोरी की बाइक लगी हुई है. पुलिस ने बाइक को बरामद कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें