17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी में अपराधियों ने चावल व्यवसायी के 59.50 लाख रुपये लूटे

पटना सिटी/पटना : आलमगंज थाने के नालंदा मेडिकल कॉलेज रोड में काली मंदिर के पास अपराधियों ने सोमवार की सुबह 11 बजे चावल व्यवसायी प्रशांत उर्फ विक्की के कर्मियों संतोष कुमार व पारसनाथ से 59.50 लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी पिस्तौल को लहराते हुए वहां से निकल […]

पटना सिटी/पटना : आलमगंज थाने के नालंदा मेडिकल कॉलेज रोड में काली मंदिर के पास अपराधियों ने सोमवार की सुबह 11 बजे चावल व्यवसायी प्रशांत उर्फ विक्की के कर्मियों संतोष कुमार व पारसनाथ से 59.50 लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी पिस्तौल को लहराते हुए वहां से निकल गये. दिनदहाड़े ड़भाड़ वाले क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.

आनन-फानन में आलमगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. इसके साथ ही उस इलाके की नाकेबंदी कर वाहन जांच की गयी, लेकिन अपराधी रुपयों से भरा बैग लेकर भागने में सफल रहे. घटनास्थल पर सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील व एएसपी बलिराम कुमार चौधरी पहुंचे और अपने स्तर पर जांच की. चावल व्यवसायी के कर्मियों से पूछताछ की जा रही है.
बैंक में जा रहे थे रुपये जमा करने
पश्चिम बंगाल के वर्धमान में रहने वाले चावल व्यवसायी प्रशांत कुमार उर्फ विक्की का मीना बाजार जल्ला रोड में राधारानी एंड संस नामक प्रतिष्ठान है. प्रतिष्ठान के दो कर्मी संतोष कुमार व पारसनाथ सुबह लगभग 10:50 बजे प्रतिष्ठान से बैग में रुपये लेकर अगमकुआं के आरएमआरआइ परिसर स्थित स्टेट बैंक में जमा करने जा रहे थे. बाइक पारस चला रहा था, जबकि संतोष बैग लेकर पीछे बैठा था.
वे प्रतिष्ठान से महज चार बांस की दूरी पर स्थित काली मंदिर मोड़ के पास जैसे ही पहुंचे, वैसे ही तीन बाइक पर सवार होकर छह अपराधी वहां पहुंचे और ओवरटेक कर तीनों तरफ से घेराबंदी करते हुए कर्मियों की बाइक रोक दी. इसके बाद अपराधियों ने कर्मियों पर पिस्तौल तान दिया और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये. कर्मियों के अनुसार बाइक पर बैठे युवक चेहरे को गमछा से ढके हुए थे, जबकि अन्य हेलमेट लगाये हुए थे.
एसएसपी ने एसआइटी का किया गठन
एसएसपी गरिमा मलिक ने आरोपितों को पकड़ने के लिए एसआइटी का गठन किया है. इसका नेतृत्व सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील करेंगे, जबकि एएसपी पटना सिटी और आलमगंज थाना पुलिस सहयोग में रहेगी. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. देखें पेज 06 भी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें