पटना : करबिगहिया के जीत लाल पथ में रहने वाले युवक गोलू ने एक युवती की डंडे से पिटाई कर दी. जिसमें युवती को सिर में चोटें आयी हैं. साथ ही उसकी मां से भी बदसलूकी की. युवती को गर्दनीबाग अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद युवती ने जक्कनपुर थाने में लिखित शिकायत की है.
बताया जाता है कि गाेलू मकान मालिक है और युवती उसके घर में किरायेदार है. किसी बात को लेकर गोलू ने डंडे से युवती की पिटाई कर दी. सूत्रों का कहना है कि छेड़खानी का विरोध करने पर गोलू ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने देर रात आरोपित गोलू को पकड़ लिया.