बेतिया : पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मुर्गियां टोला गांव में पूर्व के विवाद को लेकर चाकू मारकर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया है.
युवक की पहचान रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मुर्गिया टोला गांव निवासी शेख हाफिज के पुत्र शमीम अंसारी के रूप में हुई है. बताते हैं कि गांव के ही लोगों से पीड़ित का पूर्व से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर रविवार को शाम में पेट में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल युवक ने गांव के लोगों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.