21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिटेक्निक कॉलेज में रैगिंग, जूनियर छात्रों को पीटा

मुजफ्फरपुर : राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुक्रवार को रैगिंग को लेकर सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों की जमकर पिटाई कर दी. कैंपस के बाहर भी छात्रों को दौड़ा कर पीटा गया. इसमें आठ छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें फर्स्ट ईयर के छात्र राम कुमार का सिर फट गया. वहीं, आकाश कुमार, रितिक […]

मुजफ्फरपुर : राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुक्रवार को रैगिंग को लेकर सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों की जमकर पिटाई कर दी. कैंपस के बाहर भी छात्रों को दौड़ा कर पीटा गया. इसमें आठ छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें फर्स्ट ईयर के छात्र राम कुमार का सिर फट गया. वहीं, आकाश कुमार, रितिक कुमार, अमन कुमार, शुभम कुमार, निखिल राज भी घायल हो गये. घटना की जानकारी होने पर प्राचार्य ने मामला सामान्य होने तक क्लास सस्पेंड करते हुए हॉस्टल खाली करने का निर्देश दिया है.

घटना को लेकर फर्स्ट इयर के छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया. हंगामा के कारण पॉलिटेक्निक परिसर में अफरा तफरी मच गयी. जानकारी मिलने पर काजीमोहम्मदपुर पुलिस मौके पर पहुंच गयी. जूनियर छात्रों ने पुलिस के समक्ष जमकर हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. किसी तरह कॉलेज के प्राचार्य व शिक्षकों ने पुलिस के सहयोग से बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.

घटना को लेकर कॉलेज में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने घायल छात्र का फर्द बयान दर्ज किया है. इसमें सेकेंड व थर्ड ईयर के पांच नामजद सहित अन्य छात्रों को आरोपित किया गया है. दारोगा कुमार संतोष रजक ने बताया कि स्थिति सामान्य है. पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है.
जूनियर छात्रों ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषी छात्रों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
विरोध प्रदर्शन करते पहुंचे थाना
मारपीट से आक्रोशित जूनियर छात्र विरोध प्रदर्शन हुए पैदल ही थाना परिसर पहुंचे. छात्रों का आरोप है कि पहले भी मारपीट की शिकायत की गयी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे सीनियर छात्रों का मनोबल बढ़ गया है. आये दिन जूनियर छात्रों के साथ सीनियर छात्र मारपीट करते हैं. आक्रोशित छात्रों को दारोगा कुमार संतोष रजक ने समझा कर शांत कराया.
प्राचार्य ने आक्रोशित छात्रों को समझाया
मारपीट के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए प्राचार्य डॉ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने कॉलेज परिसर में आक्रोशित छात्रों के साथ मीटिंग की. इसमें जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों पर कार्रवाई की मांग की. प्राचार्य ने दोषी छात्रों को चिह्नित करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें