Advertisement
बैंक से रुपये निकाल कर घर लौट रही थी तो बदमाशों ने घेरा, दो लाख की लूट
नौबतपुर : पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी शुक्रवार की दोपहर बैंक से रुपये निकाल घर लौट रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने दो लाख रुपयों से भरा थैला झपट लिया और नौबतपुर की ओर भाग निकले. सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची व बदमाशों के भागने की दिशा में […]
नौबतपुर : पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी शुक्रवार की दोपहर बैंक से रुपये निकाल घर लौट रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने दो लाख रुपयों से भरा थैला झपट लिया और नौबतपुर की ओर भाग निकले. सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची व बदमाशों के भागने की दिशा में पीछा किया,लेकिन परिणाम सिफर रहा. सूचना पर फुलवारीशरीफ डीएसपी रमाकांत प्रसाद भी पहुंचे.
पूरे इलाके को सील कर वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी है. लूट की यह वारदात नौबतपुर-खगौल रोड में स्थानीय थाना क्षेत्र के नगवां अलमोचक टोला के समीप दोपहर 12.30 बजे के आसपास की है. बताया जाता है कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी महिला किसान लालमुनि देवी (पति भुनेश्वर वर्मा) एसबीआई की नगवां शाखा से दो लाख रुपये निकाल झोला में रख अपने पुत्र के दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रही थी.
वह बैंक से पांच सौ गज आगे बढ़ी थी कि पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे व महिला की बाइक में अपनी बाइक सटा बाइक को असंतुलित कर दिया, जिससे महिला बाइक से गिर पड़ी. जब तक स्थानीय नागरिक माजरा समझ पाते तब तक दो बदमाशों में एक ने महिला के हाथ से झोला छीन लिया और बाइक से नौबतपुर की ओर फरार हो गये. उस महिला को वहीं छोड़ बाइक चला रहा युवक बदमाशों के भागने की दिशा में पीछा करना शुरू कर दिया. तब तक किसी ने मोबाइल से पुलिस को सूचित कर दिया.
,
इसके बाद पुलिस ने नौबतपुर-सरासत रोड में बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया. एक घंटे की भागदौड़ के बाद भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा. बाद में पुलिस बैंक पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल बदमाशों की टोह में जुटी है. सूचना पर फुलवारीशरीफ डीएसपी रमाकांत प्रसाद भी नौबतपुर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी.,
पूरे इलाके को सील कर वाहनों की जांच की जा रही है. इस सिलसिले में पीड़िता लालमुनि देवी ने थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. बताते चलें कि पीड़िता लालमुनि देवी किसान हैं. मशरूम उत्पादन में उन्हें राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिल चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement