Advertisement
दुष्कर्मी प्रिसिंपल के फोन में मिलीं छह-सात छात्राओं के साथ कई सेल्फी फोटो, पांचवीं और छठी की छात्राओं को बनाता था निशाना
पटना : फुलवारीशरीफ के किसान कॉलोनी में स्थित न्यू सेंट्रल पब्लिक स्कूल का प्रिंसिपल राज सिंघानिया उर्फ अरविंद कई छात्राओं को बैड टच कर चुका है. पांचवीं और छठी कक्षा के छात्राओं को वह अपना निशाना बनाता था और किसी न किसी बहाने बैड टच करता था. यह खुलासा उस समय हुआ जब पुलिस ने […]
पटना : फुलवारीशरीफ के किसान कॉलोनी में स्थित न्यू सेंट्रल पब्लिक स्कूल का प्रिंसिपल राज सिंघानिया उर्फ अरविंद कई छात्राओं को बैड टच कर चुका है. पांचवीं और छठी कक्षा के छात्राओं को वह अपना निशाना बनाता था और किसी न किसी बहाने बैड टच करता था. यह खुलासा उस समय हुआ जब पुलिस ने प्रिंसिपल राज सिंघानिया उर्फ अरविंद के मोबाइल फोन की जांच की.
मोबाइल फोन में छह-सात छात्राओं के साथ सेल्फी लिये हुए फोटोग्राफ मिले. सभी फोटोग्राफ में स्पष्ट दिख रहा है कि वह छात्राओं से सटा हुआ है और बैड टच कर रहा है. पुलिस ने जब उससे पूछा तो उसने कहा कि स्कूल व कोचिंग में पांच सितंबर को शिक्षक दिवस का आयोजन हुआ था और उसमें उसने फोटो खींचा था. लेकिन इस पर पुलिस ने उससे पूछा कि फोटो ग्रुप में होना चाहिए लेकिन अलग-अलग छात्राओं के साथ अकेले-अकेले क्यों है? इस पर प्रिंसिपल की बोलती बंद हो गयी और आगे कुछ जवाब नहीं दे पाया.
चाकू दिखा कर डराता था प्रिंसिपल
पुलिस टीम स्कूल में हंगामा होने की संभावना को लेकर गुरुवार को सुबह से ही सतर्क थी. स्कूल के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी. इसके बाद महिला थानाध्यक्ष रवि रंजना अनुसंधान के लिए स्कूल पहुंची और कार्यालय से लेकर सीक्रेट रूम का कोना-कोना खंगाला. इस दौरान सीक्रेट रूम से पुलिस ने एक बड़ा चाकू बरामद किया है.
इस चाकू को देख कर यहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह मासूम छात्राओं को डराने में इस्तेमाल किया जाता था. इसके साथ ही पुलिस ने दो और मोबाइल फोन को कमरे में पाया और उसे भी जब्त कर लिया. इसके बाद पुलिस टीम ने स्कूल के उपस्थिति पंजी को जब्त कर लिया और उसे अपने साथ ले आयी.
पुलिस ने कुछ छात्राओं से की पूछताछ
पुलिस को यह शक था कि उसने कई छात्राओं के साथ पूर्व में यह घटना की होगी. इसे लेकर पुलिस कुछ छात्राओं के नाम, पते और मोबाइल नंबर स्कूल से लिया. पुलिस ने मोबाइल फोन से उनके परिजनों को बुलाया और पूछताछ की. पुलिस के पूछताछ का मकसद यह था कि पूर्व में किसी के साथ घटना हुई और उसने लोक-लाज के कारण पुलिस को नहीं बताया? इसके साथ ही दो-तीन छात्राओं से भी पूछताछ की.
लेकिन किसी ने फिलहाल इस तरह की बात होने से इन्कार किया है. लेकिन पुलिस अब उन तमाम छात्राओं से उनके घर पर जा कर पूछताछ करेगी, जिनके फोटोग्राफ प्रिंसिपल के मोबाइल फोन में मिले है. जिस छात्र के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है उसकी फोटोग्राफ भी प्रिंसिपल के मोबाइल फोन में थी. इसी प्रकार अन्य छात्राओं के भी फोटो मोबाइल फाेन में है. उन छात्राओं से बात करने पर पुलिस को प्रिसिंपल के पूर्व में किये गये पाप की जानकारी मिल सकती है.
करायी गयी मेडिकल जांच
प्रिंसिपल राज सिंघानिया उर्फ अरविंद व एकाउंटेंट अशोक कुमार के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय में उपस्थित कराया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया. इसके साथ ही मासूम छात्रा की मेडिकल जांच के लिए बोर्ड का गठन किया गया. जिसमें पहले स्टेप की मेडिकल जांच गुरुवार को हुई. उक्त जांच की आेपेनियन को फिलहाल रिजर्व कर लिया गया है.
गुरुवार को दर्ज की गयी थी प्रिंसिपल व एकाउंटेंट के खिलाफ प्राथमिकी : पांचवीं क्लास की छात्रा के परिजनों ने प्रिंसिपल राज सिंघानिया उर्फ अरविंद व एकाउंटेंट अशोक कुमार के खिलाफ गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करा दी थी. इसके बाद महिला थाने की पुलिस ने तुरंत ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement