पटना. राज्य में 11,783 सिपाहियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इनमें 35 } पदों पर (चार हजार से अधिक) महिला सिपाहियों की नियुक्ति होगी. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भरती) को आठ लाख से भी अधिक आवेदन मिले हैं.
स्क्रूटनी शुरू कर दी गयी है. गड़बड़ी से निबटने के लिए लिखित और शारीरिक परीक्षा में इस्तेमाल होनेवाली स्याही को विदेश से आयात करने का फैसला लिया है.
दरअसल, सिपाही बहाली के अभ्यर्थियों को दो बार फिंगरप्रिंट देने पड़ते हैं. पिछली बार कई अभ्यर्थियों के फिंगरप्रिंट के मिलान में चयन पर्षद को काफी परेशानी हुई थी. अभ्यर्थियों को एक बार लिखित परीक्षा के समय परीक्षा भवन में और दूसरी बार शारीरिक जांच और दौड़ के समय उन्हें फिंगरप्रिंट देना होता है. अंतिम रूप से चयनित होने के बाद अभ्यर्थियों का फिर से फिंगरप्रिंट लेकर उसका मिलान पूर्व में लिये गये दोनों फिंगरप्रिंट से कराया जाता है. पिछली बार कई अभ्यर्थियों के फिंगरप्रिंट अलग-अलग पाये गये थे. बाद में उन्हें संदेह का लाभ देते हुए नियुक्त कर लिया गया था.