मसौढ़ी : धनरूआ थाना के दरियापुर गांव की महादलित महिला द्वारा गांव के बधार में बीते मंगलवार की देर रात शौच करने के बाद वहां स्थित तालाब से पानी लेने पर तालाब मालिक ने महिला को पीटा और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. घटना से आक्रोशित महादलित आरोपित के घर पर चढ़ आये. इस दौरान उसने आधा दर्जन फायरिंग की.
गोली की आवाज सुन महादलित डर से भाग गये. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझा कर उन्हें शांत कराया. इधर, बुधवार की सुबह में तालाब मालिक हथियार के साथ महादलितों की बस्ती में घुस आया और उनके साथ मारपीट की. घटना के विरोध में बुधवार को दर्जनों महादलित थाने पहुंचे और हंगामा कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
दरियापुर महादलित टोले की महिला अपने गांव से उत्तर-पश्चिम स्थित बधार में बीते मंगलवार की देर रात शौच करने गयी थी. शौच के बाद वह पड़ोसी गांव मुस्तफापुर के सेवानिवृत्त सैनिक शिव रंजन सिंह उर्फ टुटू सिंह के यहां स्थित तालाब से पानी लिया.
इस पर शिव रंजन सिंह ने महिला के साथ मारपीट कर दुष्कर्म का प्रयास किया. बाद में महिला अपने गांव पहुंची और लोगों को आपबीती सुनायी. इस पर उसके परिजन व ग्रामीण देर रात शिव रंजन सिंह के घर पर चढ़ आये. यह देख शिव रंजन ने आधा दर्जन चक्र फायरिंग की. हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया इसके बाद ग्रामीण लौट आये. इससे गुस्साया शिव रंजन बुधवार की सुबह में उक्त महादलित टोला पहुंचा और आधा दर्जन महादलितों को लाठी से पीट कर घायल कर दिया. घायलों में मिथुन मांझी, दिनेश मांझी, शांति देवी, देवंती देवी, लालती देवी व राम उचित मांझी शामिल हैं.
इस घटना के विरोध में बुधवार को उक्त गांव के दर्जनों महिला-पुरुष धनरूआ थाने पहुंचे और शिवरंजन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. बाद में पुलिस के आश्वासन पर वे शांत हुए. इस संबंध में महादलितों ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने बताया कि फिलहाल आरोपित शिव रंजन फरार है.
पहले भी दबंगता से परेशान रहे हैं महादलित
बताया जाता है कि मुस्तफापुर गांव के शिव रंजन की खेत भी मुस्तफापुर गांव की सीमा पर दरियापुर गांव में ही है. महादलितों का आरोप था कि शिव रंजन दबंग प्रवृत्ति का है और अपनी ऊंची पहुंच का धौंस दिखा अक्सर उनके साथ मारपीट करता है. उसकी दबंगता से वे भयभीत रहते हैं. उनका आरोप था कि जब कभी उसके पशु भूलवश उसके खेत में चले जाते हैं तो शिव रंजन पशुओं को तो लाठी से मारता ही है उनके साथ गाली-गलौज कर उनकी भी पिटाई करता है. साथ ही महिलाओं को बेइज्जत करने की धमकी भी देता है.