Advertisement
सीवान में कंटेनर में लदी 25 लाख की शराब बरामद
सीवान : नये साल के जश्न के लिए राजस्थान से तस्करी कर लायी जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद की गयी है. इसकी कीमत 25 लाख बतायी जाती है. यह कामयाबी सीवान पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई की संयुक्त टीम को मिली. पुलिस को मिली सूचना और आईओक्यू से मिले इनपुट के आधार पर […]
सीवान : नये साल के जश्न के लिए राजस्थान से तस्करी कर लायी जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद की गयी है. इसकी कीमत 25 लाख बतायी जाती है. यह कामयाबी सीवान पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई की संयुक्त टीम को मिली. पुलिस को मिली सूचना और आईओक्यू से मिले इनपुट के आधार पर सहायक पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर पुलिस की कार्रवाई में यह सफलता मिली. बुधवार की रात शहर के गोपालगंज मोड़ पर एक कंटेनर ट्रक को जब्त किया गया. इस पर 498 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गयी.
इसमें करीब 25 लाख की 2500 लीटर बरामद मौजूद थी. टीम ने ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार किया गया. दोनों राजस्थान के ही रहनेवाले हैं. गिरफ्तार ट्रकचालक शकूर बाबूजी राजस्थान के नादिरा जिले के चौराया थाने के बनिया गांव का रहनेवाला है. वहीं खलासी उमेद हरिजी अजमेर जिले के सदर थाने के लक्षमीचक का रहने वाला है. दोनों राजस्थान से शराब तस्करी कर सीवान ला रहे थे.
सीवान के शराब कारोबारी ने मंगायी थी शराब
पुलिस को मिली सूचना के बाद एएसपी ने विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई का आदेश दिया. फिर जांच और कार्रवाई शुरू हुई. यूपी बॉर्डर से जुड़े सभी थानों को कार्रवाई के आदेश के बाद सघन जांच शुरू हुई. फिर मुफस्सिल थाने के गोपालगंज मोड़ पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार व आईओक्यू टीम ने धर दबोचा. एएसपी ने बताया कि सीवान के शराब कारोबारी द्वारा शराब की खेप मंगायी गयी थी. इस मामले में कुछ लोकल कारोबारी व तस्करों की पहचान कर ली गयी है.
पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में अहम सुराग हाथ लगे हैं. साथ ही उनका कॉल डिटेल्स भी पुलिस खंगाल रही है. इसका नये साल के जश्न में उपयोग किया जाना था. ट्रक में कचरा मटेरियल के बीच शराब की पेटी लायी जा रही थी. अंग्रेजी शराब की ऑफिसर च्वाइस ब्रांड की शराब तस्करी कर लायी गयी थी.
नये साल के जश्न के लिए राजस्थान से तस्करी कर लायी जा रही थी 498 पेटी शराब
सीवान पुलिस व आर्थिक अपराध इकाई की संयुक्त टीम को मिली सफलता
गोपालगंज मोड़ से पुलिस ने किया शराब लदा कंटेनर जब्त, चालक व खलासी गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement