Bihar Ration Card: बिहार में करीब डेढ़ करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों के कार्ड पर नाम काटे जाने की तलवार लटक रही है. विभाग ने कहा है कि जिन राशन कार्ड धारकों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, 1 अप्रैल 2025 के बाद उनके नाम राशन कार्ड से हट जाएंगे. ई-केवाईसी कराने के लिए 31 मार्च तक का समय निर्धारित किया गया है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इसके लिए नोटिस जारी कर आखिरी चेतावनी दी है. विभाग की ओर से कहा गया है कि बार-बार मौका देने के बाद भी लोगों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है. इसलिए अब आखिरी मौका दिया जा रहा है. इसके बाद इस प्रक्रिया के लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा. बता दें, प्रदेश में कुल 8 करोड़ 25 लाख से अधिक राशन कार्ड धारक हैं.
31 मार्च है लास्ट डेट
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने नोटिस जारी करते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि 31 मार्च तक आधार सीडिंग या ई-केवाईसी करा लें. अगर राशन कार्ड में दर्ज किसी भी सदस्य का ई-केवाईसी नहीं होता है, तो 1 अप्रैल 2025 से उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा. यह कदम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के निर्देश पर उठाया जा रहा है. इसके तहत राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है.
ई-केवाईसी जरूरी है।
दरअसल, पहले राशन दुकानों पर पॉश मशीन से ई-केवाईसी की सुविधा उपलब्ध थी. लेकिन कई लोगों को इसमें समस्या हो रही थी. इसलिए लोगों की सुविधा को देखते हुए विभाग ने फेशियल ई-केवाईसी की सुविधा शुरू की. इसके बावजूद अब भी डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है. सरकार का मानना है कि सभी पात्र लोगों को राशन मिले, लेकिन इसके लिए ई-केवाईसी जरूरी है.
ALSO READ: वाह रे सच्चा प्यार! एक ही चिता पर जले पति-पत्नी, जीवन भर दिया साथ मरने के बाद भी नहीं छोड़ा हाथ