23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर करवट लेगा, इन जिलों में होगी बारिश, ठनका गिरने की भी संभावना..

Bihar Weather Report: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग ने जानिए क्या जानकारी दी.

Bihar Weather Repot: बिहार में एक बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इसकी वजह से शनिवार को राज्य भर में बादल छाये रहने का पूर्वानुमान है. कुछ एक स्थानों पर बारिश के आसार भी हैं. एक और दो अप्रैल को राज्य सुबह-शाम कुछ ठंडक महसूस हो सकती है. अभी राज्य में पुरवैया चल रही है.

इन जिलों में बारिश के आसार..

आइएमडी की तरफ से जारी आधिकारिक पूर्वानुमान के मुताबिक पटना,गया, नालंदा,बक्सर,भोजपुर, अररिया, किशनगंज, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण ,भागलपुर ,बांका और किशनगंज आदि जिलों में कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं. हालांकि आंशिक बूंदाबांदी करीब-करीब पूरे राज्य में संभव है. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ ठनका गिरने की भी आशंका है.

कबतक रहेगा मौसम में बदलाव..

आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक इस परिदृश्य में दिन के तापमान में कुछ गिरावट और रात के तापमान में कुछ बढ़ोतरी संभव है. हालांकि यह समूचा मौसमी बदलाव केवल 30 मार्च तक के लिए बताया गया है. आइएमडी के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक एक और दो अप्रैल को राज्य के सुबह और शाम के तापमान में कुछ कमी संभव है. वर्तमान में विशेष रूप से रात का तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री अधिक चल रहा है.

बिहार का तापमान

आइएमडी के आधिकारिक रिकार्ड के अनुसार 29 मार्च को राज्य में सबसे अधिक उच्चतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि राज्य का औसत उच्चतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है.

भागलपुर जिले का मौसम

भागलपुर जिले का मौसम शुक्रवार को भी फिर बदला. गुरुवार को दिन भर चली नमीयुक्त पूर्वा हवा की बजाय शुक्रवार को मध्यम गति से शुष्क पछिया हवा चलती रही. दोपहर के समय धूप के कारण लोगों को उमस का अहसास हुआ. अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहा. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 30 मार्च से तीन अप्रैल के बीच भागलपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य रह सकता है. इस दौरान आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं. लेकिन बारिश नहीं होगी. इस दौरान पूर्वा हवा चलने की संभावना है, हवा की औसत गति 5 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें