25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Wrestlers Protest: पहलवानों के सलाहकार समिति और SAI चीफ की हुई मुलाकात, नहीं निकल सका कोई समाधान

भारतीय खेल प्राधिकरण (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के महानिदेशक संदीप प्रधान और पहलवानों के सलाहकार समिति के बीच बैठक हुई. हालांकि इस बैठक के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल सका है.

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दे रहे पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. अपने इसी धरना प्रदर्शन के बीच भारतीय खेल प्राधिकरण (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के महानिदेशक संदीप प्रधान और पहलवानों के सलाहकार समिति के बीच बैठक हुई. हालांकि इस बैठक के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल सका है.

बेनतीजा रही मुलाकात

पहलवानों के सलाहकार समिति ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के महानिदेशक सामने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष औऱ बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की है. जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को किसानों का भी समर्थन मिला है. वहीं सोमवार को इस विषय में विनेश फोगाट से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पूछा गया कि क्या किसान उनके आंदोलन को हाईजैक कर रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि हम किसानों के परिवार से आते हैं. ऐसे में यह कहना कि किसान हमारे आंदोलन को हाईजैक कर रहे हैं. यह पूरी तरह से गलत है.

21 मई को किसान करेंगे बैठक

किसान आंदोलन के मुख्य चेहरों में से एक किसान नेता राकेश टिकैत ने 21 मई तक बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. टिकैत ने कहा कि ‘आज बैठक में खाप पंचायत और एसकेएम के कई नेता शामिल हुए. हमने तय किया कि हर खाप से सदस्य रोज धरना स्थल पर आएंगे. वे दिन में यहीं रुकेंगे और शाम तक लौट आएंगे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘पहलवानों की समिति धरना प्रदर्शन करेगी और हम पहलवानों को बाहर से समर्थन देंगे. हमने 21 मई के लिए बैठक निर्धारित की है. अगर सरकार कोई प्रस्ताव नहीं देती है, तो हम अपनी अगली रणनीति तैयार करेंगे. पहलवान अगर किसी समस्या का सामना करते है तो पूरा देश उनके साथ खड़ा है.’

Also Read: MI vs RCB Dream 11: मुंबई और आरसीबी के ये खिलाड़ी बनाएंगे आपको मालामाल! यहां देखिए बेस्ट ड्रीम11 टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें