Jharkhand Sports News: रांची. मेगा स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स में चल रहे चाैथी रैकिंग नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के अंतिम दिन सोमवार को सबसे बड़ा इवेंट होने वाला है. इसमें कॉम्प्लेक्स से लेकर जेल होते हुए वापस कॉमप्लेक्स के अंदर आकर कुल 18 चक्कर खिलाड़ियों को लगाना है. रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के प्रेसीडेंट विकास सिंह ने बताया कि दो बजे इस 42 किलोमीटर मैराथन का फ्लैग ऑफ किया जायेगा. वहीं चौथे दिन रविवार को प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियां रहीं. रेस की शुरुआत अपर शिक्षा सचिव जॉर्ज कुमार ने की. वहीं शनिवार रात को रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया.
आंध्रप्रदेश और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का जलवा
प्रतियोगिता के चौथे दिन आंध्र प्रदेश के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला. इन खिलाड़ियों ने सबसे अधिक पदक जीते. पांच से सात वर्ष आयु वर्ग कैडेट मेल में आंध्र प्रदेश के पोथला विजय दानियल ने स्वर्ण, उत्तर प्रदेश के अक्षय दीप उपाध्याय ने रजत और छत्तीसगढ़ के अगत्या कुंतल ने कांस्य पदक जीता. फिमेल में उत्तर प्रदेश की इशिका उपाध्याय ने स्वर्ण, ओड़िशा की सुमन ने रजत और आंध्र प्रदेश येलापुर तनुषा ने कांस्य पदक जीता.
आंध्र प्रदेश के कार्तिक रेड्डी को स्वर्ण
सात से नौ वर्ष कैडेट मेल में आंध्र प्रदेश के आर साइ कार्तिक रेड्डी ने स्वर्ण, मध्यप्रदेश के अर्नव राज ने रजत और आद्वया कुमार त्रिपाठी ने कांस्य पदक जीता. फिमेल में आंध्र प्रदेश की बालानकिला चंद्रा ने स्वर्ण, गुजरात की भाग्यश्रीबा ने रजत और दिल्ली की माहम दानिश ने कांस्य पदक जीता.