पेरिस : पिछले दिनों सेरेना विलियम्स के होने वाले बच्चे के लिये नस्ली टिप्पणी करने वाले रोमानिया के अपने जमाने के दिग्गज टेनिस स्टार इली नस्तासे को फेड कप के दौरान अपशब्दों का उपयोग करने के कारण बाहर कर दिया गया है.
रोमानिया फेड कप टीम के 70 वर्षीय कप्तान नस्तासे को विश्व ग्रुप प्लेआफ में कोन्सटांटा में चल रहे मुकाबले से बाहर कर दिया गया जहां उनकी टीम का मुकाबला ब्रिटेन से हो रहा है. उन्होंने अंपायर, ब्रिटिश कप्तान और एक मेहमान खिलाड़ी के लिये अपशब्द कहे जो कि अपने आंसू भी नहीं रोक पायी. नस्तासे को कप्तान एनी कीथवोंग और ब्रिटेन की नंबर एक जोहाना कोंटा के लिये अपशब्दों का उपयोग करते हुए सुना गया.

