फगवाडा : पूर्व भारतीय कुश्ती कोच पी आर सोंधी इस बात से नाराज हैं कि आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में कुश्ती कोच के किरदार को कथित रुप से नकारात्मक रुप में दर्शाया गया है और उन्होंने इस अभिनेता को अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है.
फगवाडा में बसे सोंधी ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने से पहले फोगाट बहनों को ट्रेनिंग दी थी, वह फिल्मकारों द्वारा उनके जीवन पर आधारित चरित्र को गलत तरह से पेश करने से काफी नाराज हैं. सोंधी फिल्म में कुश्ती कोच के चरित्र को नकारात्मक रुप से दिखाये जाने पर खुश नहीं हैं और उन्होंने कल आमिर के साथ फोन पर की गयी बातचीत के दौरान इसे बयां भी किया.
उन्होंने आज यहां कहा, ‘‘मैंने आमिर को बताया कि फिल्म अच्छी थी और इससे खेलों को विशेषकर कुश्ती को बढ़ावा मिलेगा, विशेषकर उत्तर भारत में. जहां कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीति मौजूद है, वहां लडकियों की लड़कों के साथ बराबरी की बात कही गयी है. ” सोंधी ने कहा कि उन्होंने कोच को नकारात्मक रुप में पेश किये जाने की बात भी आमिर को बतायी जिससे वह काफी आहत हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उन्हें कहा कि आमिर या निर्देशक नितेश तिवारी को इसके बारे में उनसे बात करनी चाहिए थी. ”
सोंधी लुधियाना में दंगल की शूटिंग के दौरान आमिर से मिले थे. उन्होंने दावा किया, ‘‘हमने पहलवानी के बारे में चर्चा की थी लेकिन कोच के चरित्र को किस तरह पेश किया जायेगा, इसके बारे में कोई चर्चा नहीं हुई थी. ” फिल्म में सोंधी का किरदार – पी आर कदम के रुप में गिरिश कुलकर्णी ने निभाया है. सत्तर वर्षीय सोंधी संन्यास लेने के बाद यहां ‘आरपीडी ओलंपिक कुश्ती अकादमी’ चलाते हैं.