19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलमाड़ी और चौटाला की नियुक्ति पर राजनीति तेज, माकन ने कहा, कड़ी कार्रवाई करे सरकार

नयी दिल्ली : दागी सुरेश कलमाडी और अभय सिंह चौटाला को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) का आजीवन अध्यक्ष बनाए जाने का कड़ा विरोध करते हुए पूर्व खेल मंत्री अजय माकन ने आज सरकार से मांग की कि इस फैसले को पलटा पाए और देश की छवि बचाई जाए. इन नियुक्तियों को ‘दुखद और पीडादायक’ करार […]

नयी दिल्ली : दागी सुरेश कलमाडी और अभय सिंह चौटाला को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) का आजीवन अध्यक्ष बनाए जाने का कड़ा विरोध करते हुए पूर्व खेल मंत्री अजय माकन ने आज सरकार से मांग की कि इस फैसले को पलटा पाए और देश की छवि बचाई जाए. इन नियुक्तियों को ‘दुखद और पीडादायक’ करार देते हुए माकन ने इस मुद्दे पर सरकार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से संपर्क करने को कहा है.

माकन ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पूर्व खेल मंत्री और खेल प्रेमी होने के नाते आईओए का कलमाडी और चौटाला को आजीवन अध्यक्ष नियुक्त कने का फैसला दुखद और काफी पीडादायक है. यह फैसला खेलों और भारत की छवि के लिए अच्छा नहीं है.” उन्होंने कहा, ‘‘मैं खेल मंत्री से आग्रह करता हूं कि वे ना सिर्फ अपनी आपत्ति दर्ज कराएं बल्कि कड़ी कार्रवाई करते हुए इस फैसले को पलटें.

खेल मंत्रालय सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों को कोष देता है इसलिए सरकार को अपने पूर्ण अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए फैसला पलटना चाहिए. अगर वे ऐसा करते हैं तो ऐसा कोई कारण नहीं कि इस मुद्दे को सुलझाया ना जा सके.” माकन ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार से मांग की कि वह अपने अधिकारों का इस्तेमाल करे और आईओए को यह कदम वापस लेने के लिए बाध्य करे.
माकन ने कहा, ‘‘गलती में सुधार का पहला कदम यह होना चाहिए कि आपात बैठक बुलाने के लिए आईओए पर दबाव डाला जाए और कलमाडी तथा चौटाला को अदालत से क्लीनचिट मिलने तक फैसले को वापस लेने के लिए बाध्य किया जाए.” उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को आईओसी की नैतिक समिति से भी संपर्क करना चाहिए. सरकार को इस मुद्दे पर अदालत में दायर सभी जनहित याचिकाओं का समर्थन करना चाहिए. अगर उन्हें नहीं हटाया गया तो यह भारतीय खेलों पर बड़ा दाग होगा.” खेल मंत्री विजय गोयल पहले ही इन नियुक्तियों पर सवाल उठा चुके हैं.
माकन ने कल वार्षिक आम बैठक में इन नियुक्तियों का विरोध नहीं करने पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, भाजपा की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा और आईओए के मौजूदा उपाध्यक्ष तरलोचन सिंह पर सवाल उठाए.
उन्होंने कहा, ‘‘आज हम जब देश से भ्रष्टाचार हटाने की बात कर रहे हैं तब ऐसे दागी व्यक्तियों को वापस लाने का क्या मतलब है. आईओए क्या संदेश दे रहा है.” माकन ने कहा, ‘‘अनुराग ठाकुर, ढींढसा और तरलोचन सिंह आईओए की कार्यकारी समिति का हिस्सा थे और कल बैठक में मौजूद थे. मैं इनसे आग्रह करता हूं कि देश की छवि के लिए इस फैसले को वापस लें.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel