28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान का खिलाडियों को संदेश, रियो जाओ और देर से लौटो

नयी दिल्ली : रियो ओलंपिक के लिये भारतीय दल के सदभावना दूत और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने आज इस खेल महाकुंभ में भाग ले रहे खिलाडियों को उनकी आधिकारिक जर्सी सौंपने के बाद ब्राजील जाने लेकिन देर से लौटने यानि पदक के साथ वापस आने की शुभकामना दी. ओलंपिक में जाने वाले खिलाडियों के […]

नयी दिल्ली : रियो ओलंपिक के लिये भारतीय दल के सदभावना दूत और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने आज इस खेल महाकुंभ में भाग ले रहे खिलाडियों को उनकी आधिकारिक जर्सी सौंपने के बाद ब्राजील जाने लेकिन देर से लौटने यानि पदक के साथ वापस आने की शुभकामना दी. ओलंपिक में जाने वाले खिलाडियों के विदाई कार्यक्रम में सलमान और मशहूर संगीत निर्देशक ए आर रहमान विशेष तौर पर उपस्थित थे. उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ और खेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में खिलाडियों को उनकी जर्सी और गुलदस्ते भेंट किये.

इन दोनों ने सबसे पहले टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को उनकी जर्सी सौंपी लेकिन पहलवान योगेश्वर दत्त कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. उनकी अनुपस्थिति से हालांकि सवाल पैदा कर दिये क्योंकि वह योगेश्वर ही थे जिन्होंने सलमान को ओलंपिक दल का दूत बनाने का विरोध किया था.

आईओए सूत्रों के अनुसार अस्वस्थ होने के कारण यह पहलवान कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाया. महिला पहलवान बबिता कुमारी ने उनकी जर्सी ली. सलमान ने खिलाडियों को अपना सर्वश्रेष्ठ करने और दबाव में नहीं आने की सलाह दी. उन्होंने कहा, ‘‘आप लोगों से मिलकर बहुत अच्छा लगा. मेरा सबके लिये यही कहना है रियो जाओ लेकिन जितनी देरी से आ सकते हो उतनी देरी से आओ.

जो खिलाड़ी दबाव में नहीं खेल सकते हैं वे अपने उपर दबाव नहीं रखें.” हाल में अपनी फिल्म सुल्तान में पहलवान की भूमिका निभाने वाले सलमान ने कहा, ‘‘करोड़ों देशवासियों की प्रार्थनाएं आपके साथ है. अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो और बाकी उपर वाले (ईश्वर) के उपर छोड़ दो. लेकिन सब कुछ उपर वाले पर ही नहीं छोड़ना. ”

रहमान ने खिलाडियों को सतत प्रयास करने और कभी हार नहीं मानने का संदेश दिया. उन्होंने कहा, ‘‘सतत प्रयास करना, निरंतर अच्छा प्रदर्शन करना और कभी हार नहीं मानना महत्वपूर्ण होता है. आपकी असली परीक्षा अब है और मुझे उम्मीद है कि आप उस पर पूरी तरह खरा उतरोगे. ”

इस मशहूर संगीतकार ने इसके बाद लगान फिल्म का गीत ‘कोई हमसे जीत न पाये, चले चलो’ भी गाया जिसमें खिलाडियों ने तालियां बजाकर उनका साथ दिया. इससे पहले आईओए अध्यक्ष एन रामचंद्रन, महासचिव राजीव मेहता और जिम्नास्ट दीपा करमाकर ने रियो के लिये भारतीय खिलाडियों की आधिकारिक जर्सी और ब्लेजर को पेश किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें