15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां बनने के सवाल पर भड़कीं सानिया मिर्जा, पत्रकार को लगाई फटकार

खेल डेस्‍क नयी दिल्‍ली : भारतीय टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा फिर एक बार अपने मां बनने वाले सवाल पर भड़क गयीं. उन्‍होंने इस सवाल पर पत्रकार को जोरदार फटकार भी लगा दी. दरअसल उनकी आत्मकथा ‘ऐस अगेन्स्ट ऑड्स’ के बारे में एक टीवी पत्रकार उनसे साक्षात्‍कार ले रहे थे. इसी दौरान पत्रकार ने सानिया से […]

खेल डेस्‍क

नयी दिल्‍ली : भारतीय टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा फिर एक बार अपने मां बनने वाले सवाल पर भड़क गयीं. उन्‍होंने इस सवाल पर पत्रकार को जोरदार फटकार भी लगा दी. दरअसल उनकी आत्मकथा ‘ऐस अगेन्स्ट ऑड्स’ के बारे में एक टीवी पत्रकार उनसे साक्षात्‍कार ले रहे थे. इसी दौरान पत्रकार ने सानिया से उनके मां बनने को लेकर सवाल पूछा, तो हाजिर जवाब सानिया ने पत्रकार की बोलती बंद कर दी.

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार एक मशहूर टीवी पत्रकार ने सानिया मिर्जा से उनसे सेटल होने और फैमिली शुरू करने के बारे में पूछा, इस सवाल पर सानिया काफी असहज हो गयीं और इसका बहुत ही कड़ाई के साथ उन्‍होंने जवाब दिया. सानिया ने पत्रकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा, लगता है आप इस बात से नाखुश हैं कि मैंने इस समय दुनिया की नंबर एक बनने के बजाए मां बनने को प्राथमिकता नहीं दे रही.

सानिया ने कहा, दुर्भाग्‍य है कि इस तरह के सवालों का सामना हर महिला को करना पड़ता है. यह मायने नहीं रखता है कि मैं दुनिया में देश का नाम रोशन किया है. ये मायने रखता है कि मैं सेटल कब होउंगी. उन्‍होंने कहा, मातृत्‍व और परिवार शुरू करना भी मेरी जिम्‍मेदारी है और इससे मैं पीछे नहीं हटूंगी, लेकिन जब इसका विचार आयेगा तो मैं सबसे पहले बताउंगी.

सानिया के इस अंदाज में सवाल के उत्तर देने से मशहूर टीवी पत्रकार सहम गये. उन्‍होंने टेनिस सनसनी से माफी मांगते हुए स्‍विकार किया कि उन्‍हें इस तरह के सवाल नहीं पूछने चाहिए थे. पत्रकार ने बाद में कहा, मैं ऐसा सवाल किसी पुरुष खिलाड़ी से नहीं पूछता.

इधर पत्रकार के इस सवाल पर सोशल मीडिया में हंगामा शुरू हो गया है. सानिया के समर्थक पत्रकार को भला-बुरा कह रहे हैं और उनकी खिचाई कर रहे हैं. ज्ञात हो इससे पहले भी सानिया से एक पत्रकार ने उनके निजी जीवन के बारे में पूछा था. उस समय भी सानिया काफी गुस्‍से में आ गयी थीं. सानिया ने उस समय कहा था कि किसी को मेरे बेडरूम में झांकने का अधिकार नहीं है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel