पेरिस : रियाल मैड्रिड के मिडफील्डर लुका मोड्रिक के शानदार गोल से क्रोएशिया ने रविवार को यहां यूरो 2016 ग्रुप डी के शुरुआती मैच में तुर्की को 1-0 से शिकस्त दी. मोड्रिक ने 41वें मिनट में वाली से गोल दागा जो उनका 11वां अंतरराष्ट्रीय गोल है.
इस जीत ने क्रोएशिया को यूरो 2008 में क्वार्टरफाइनल में तुर्की से पेनल्टी से मिली हार का बदला चुकता करने का मौका दिया. हालांकि टीम इससे पहले उसे यूरो 2012 में क्वालीफाइंग प्ले आफ में हरा चुकी है. तुर्की की टीम अब शुक्रवार को नाइस में गत चैम्पियन स्पेन से भिडेगी जबकि क्रोएशिया का सामना चेक गणराज्य से होगा.