कोलकाता : भारतीय फुटबॉल के आइकन और एआईएफएफ सलाहकार बाईचुंग भूटिया ने आज कहा कि अगले साल होने वाले अंडर-17 फीफा विश्व कप को ध्यान में रखते हुए आईएफए शील्ड को भी इस आयु वर्ग के लिये एक टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहिए.
भूटिया ने आज यहां एलजी आईएफए शील्ड अंडर-19 टूर्नामेंट की शुरुआत के अवसर पर कहा, ‘‘मैं उनसे केवल एक साल के लिये अंडर-17 आयु वर्ग के टूर्नामेंट के आयोजन का आग्रह कर रहा हूं क्योंकि अगले साल वे विश्व कप में खेलेंगे.
यह बहुत अच्छा होगा यदि एलजी 2017 में एक साल के लिये किसी बड़ी योजना के साथ आये. यदि संभव हो तो इसे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के तौर पर आयोजित करो. ” उन्होंने कहा, ‘‘यदि संभव हो तो हम यूरोप और दक्षिण अमेरिका से क्वालीफाई करने वाले देशों की टीमों को बुलाकर इसे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट बना सकते हैं. यदि आयु वर्ग की बात आती है तो हमारे पास कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं है. मुझे लगता है कि यह हमारे पास बहुत बड़ा मौका है. ”

