28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WWE : सबसे बड़ी ”फाइटर” शार्लेट भिड़ेगी राई से, दो भारतीय करेंगे वापसी

नयी दिल्‍ली : वर्ल्‍ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) की सबसे बड़ी लड़ाकन (वूमेन फाइटर) शार्लेट आज दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्‍टेडियम में अपने ही देश अमेरिका की दूसरी चैंपियन समर राई से भिड़ेगी. डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई की दीवा एशली एलीजाबेथ फ्लेयर को दुनियां शार्लेट के नाम से जानती है. शार्लेट इस फाइट को लेकर खासा उत्‍साहित हैं […]

नयी दिल्‍ली : वर्ल्‍ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) की सबसे बड़ी लड़ाकन (वूमेन फाइटर) शार्लेट आज दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्‍टेडियम में अपने ही देश अमेरिका की दूसरी चैंपियन समर राई से भिड़ेगी. डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई की दीवा एशली एलीजाबेथ फ्लेयर को दुनियां शार्लेट के नाम से जानती है. शार्लेट इस फाइट को लेकर खासा उत्‍साहित हैं उनका कहना है कि वो किसी से डरती नहीं हैं.

आपको बता दें कि शार्लेट ग्रेट फाइटर रिचर्ड मॉर्गन की बेटी हैं जो 16 बार WWE के वर्ल्‍ड चैपिंयन रह चुके हैं. वे रिक फ्लेयर के नाम से मशहूर हैं. राई के साथ अपनी भिडंत को लेकर शार्लेट का कहना है कि,’ मुझे गर्व है कि मैं रिक की बेटी हूं और मेरी रगो में एक ग्रेट फाइटर का खून दौड़ता है. किसी को भी बुला लो मैं किसी से डरती नहीं हूं.’

13 साल बाद होगी भारत की वापसी

Undefined
Wwe : सबसे बड़ी ''फाइटर'' शार्लेट भिड़ेगी राई से, दो भारतीय करेंगे वापसी 2

वहीं WWE में भारत की 13 साल बाद वापसी होगी जब दो दिवसीय कार्यक्रम में दर्शक राष्ट्रीय खिलाडियों सतेंदर वेद पाल और लवप्रीत सांघा जैसे पहलवानों को पदार्पण करते हुए देखेंगे. लवप्रीत और सतेंदर के अलावा WWE की लाइनअप में चैंपियन रोमन रीगन्स, बिग शो, केन, चार्लोट और कुछ अन्य बड़े नाम शामिल है जो 15 और 16 जनवरी को चलने वाले शो में हिस्सा लेंगे.

छह फुट लंबे और 225 पौंड के लवप्रीत 2014 की विश्व कबड्डी लीग में शीर्ष रेडर्स थे और वह यूनाईटेड सिंह टीम के सदस्य थे जिसने खिताब जीता था. सतेंदर वेद पाल छह फीट चार इंच लंबे और 235 पौंड के हैं. वह कुश्ती में दो बार के राष्ट्रीय हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं. इन दोनों ने ही मुकाबले के लिये कडी मेहनत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें