9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने इटली को 5-4 से रौंदा, ओलंपिक में जाने का सपना जीवंत

एंटवर्प (बेल्जियम) : भारत ने महिला हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल के क्लासिफिकेशन मैच में आज यहां कम रैंकिंग वाली इटली की टीम को शूट आउट में 5-4 से हराकर ओलंपिक में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा. विश्व में 13वें रैंकिंग की भारतीय टीम ने 16वें रैंकिंग के इटली को पांचवें से आठवें […]

एंटवर्प (बेल्जियम) : भारत ने महिला हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल के क्लासिफिकेशन मैच में आज यहां कम रैंकिंग वाली इटली की टीम को शूट आउट में 5-4 से हराकर ओलंपिक में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा. विश्व में 13वें रैंकिंग की भारतीय टीम ने 16वें रैंकिंग के इटली को पांचवें से आठवें स्थान के लिये खेले गये मैच में शूट आउट में पराजित किया. इससे पहले दोनों टीमें निर्धारित 60 मिनट के खेल में 1-1 से बराबरी पर थी.

भारत ने नियमित समय में गोल करने के कई मौके गंवाये. यहां तक कि शूटआउट में भी दोनों टीमों ने पहले पांच शाट में से चार-चार में गोल कर दिये. इससे मैच सडन डेथ तक खिंच गया. रानी रामपाल सडन डेथ में गोल करने के लिये उतरी और वह इसमें सफल रही. इसके बाद गोलकीपर सविता ने जियुलियाना रुगीएरी के शाट को बड़ी खूबसूरती से रोककर भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौडा दी.

इससे पहले रानी रामपाल ने 33वें मिनट में भारत की तरफ से बराबरी का गोल भी दागा था. इटली ने नौवें मिनट में बढ़त हासिल कर ली थी. शूटआउट में अनुभवी स्ट्राइकर वंदना कटारिया चूक गयी लेकिन नवजोत कौर, अनुराधा थोकचोम, रानी रामपाल और दीपिका गोल करने में सफल रही. इटली की तरफ से वेलेंटिना ब्राकोनी, मार्सेला कासेल, जियुलियाना रुगीएरी और चियारा टिड्डी ने गोल किये जबकि डालिला मिराबेला को सविता ने गोल नहीं करने दिया था.

इस जीत के बाद भारत को अब शनिवार को पांचवें और छठे स्थान के लिये होने वाला मैच खेलना होगा. वह बेल्जियम और जापान के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिडेगा. इस टूर्नामेंट में तीन ओलंपिक स्थान दांव पर लगे हैं. महाद्वीपीय चैंपियन टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के कारण उन टीमों की भी क्वालीफिकेशन की संभावना बनी हुई जो अंतिम चार में नहीं पहुंची हैं. भारतीय महिला हाकी टीम ने इससे पहले ओलंपिक में आखिरी बार 1980 में भाग लिया था.

भारत ने इटली के खिलाफ शुरु से दबदबा वाला खेल दिखाया लेकिन वह गोल करने में नाकाम रहा. स्ट्राइकर क्रास को गोलमुख पर सही तरह से नहीं संभाल पाये. भारत ने तीसरे और छठे मिनट में गोल करने के शानदार मौके गंवाये.

इटली ने ऐसे में नौवें मिनट में जवाबी हमला किया और एलिजाबेथ पासेला रिबाउंड पर गोल करने में सफल रही. इसके बावजूद भारतीयों ने ही दबदबा बनाये रखा लेकिन वह गोल करने में नाकाम रहा. भारत ने 29वें मिनट में पेनल्टी कार्नर भी गंवाया और इस तरह से इटली मध्यांतर तक 1-0 से आगे रहा. भारत ने दूसरे हाफ के शुरु में ही बराबरी का गोल दागा. रोनी रामपाल ने इटली की कप्तान टिड्डी से गेंद छीनकर एक अन्य डिफेंडर को छकाया और फिर गोलकीपर मार्टिना चिरिको को छकाकर गोल दागा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें