मुंबई : भारत के एकमात्र पेशेवर स्नूकर आदित्य मेहता और पूर्व पेशेवर पंकज आडवाणी पहले आरकेजी ओपन टूर्नामेंट के फाइनल्स के लिए 32 खिलाडियों के ड्रा में शामिल हैं. इस टूर्नामेंट की आज शुरुआत हो गयी.
मेहता और आडवाणी ने फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए चार में से एक लीग जीत लिया था. नाक आउट आधार पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में विजेता को 2.5 लाख रुपये दिये जायेंगे. विजेता का फैसला 13 जून को होगा.