10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमाई में नंबर वन खिलाड़ी शारापोवा

पेरिस: टेनिस तारिका मारिया शारापोवा दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी हैं. फोर्ब्स ने सर्वाधिक कमाई करने वाली जिन महिला खिलाड़ियों की सूची जारी की है उनमें शीर्ष दस में सात खिलाड़ी टेनिस से जुड़ी हैं.फोर्ब्स.काम में प्रकाशित सूची में रुस की शारापोवा सूची में नंबर एक पर हैं. उन्होंने जून 2012 […]

पेरिस: टेनिस तारिका मारिया शारापोवा दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी हैं. फोर्ब्स ने सर्वाधिक कमाई करने वाली जिन महिला खिलाड़ियों की सूची जारी की है उनमें शीर्ष दस में सात खिलाड़ी टेनिस से जुड़ी हैं.फोर्ब्स.काम में प्रकाशित सूची में रुस की शारापोवा सूची में नंबर एक पर हैं. उन्होंने जून 2012 से इस साल जून तक दो करोड़ 90 लाख डालर की कमाई की.

चोटी के चार स्थानों पर टेनिस खिलाड़ी काबिज हैं. शारापोवा के बाद अमेरिका की सेरेना विलियम्स ( दो करोड़ 50 हजार डालर ), चीन की ली ना ( एक करोड़ 80 लाख डालर ) और बेलारुस की विक्टोरिया अजारेंका ( एक करोड़ 57 लाख डालर ) का नंबर आता है.डेनमार्क की कारोलिन वोजनियकी ( एक करोड़ 36 लाख डालर ) सातवें स्थान पर हैं. उनके बाद पोलैंड की अग्निस्जका रादवान्स्का ( 74 लाख डालर ) और सर्बिया की अन्ना इवानोविच ( 70 लाख डालर ) का नंबर आता है.

अमेरिका की नास्कार ड्राइवर डेनिसा पैट्रिक ( एक करोड़ 50 लाख डालर के साथ पांचवें ), दक्षिण कोरिया की फिगर स्केटर किम युना ( एक करोड़ 40 लाख डालर के साथ छठे ) और अमेरिका की गोल्फर पाउला क्रीमर ( 55 लाख डालर के साथ दसवें) शीर्ष दस में शामिल अन्य खिलाड़ी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें