तिरुवनन्तपुरम : चंडीगढ़ की नेटबाल टीम को यहां चल रहे 35वें राष्ट्रीय खेलों में उस समय अयोग्य घोषित कर दिया गया जब उसने उस खिलाड़ी के नाम पर स्पर्धा में भाग लेने का प्रयास किया जो प्रतियोगिता में भाग भी नहीं ले रहा था.
नेटबाल प्रतियोगिता के निदेशक ललित जिवानी ने इस बारे में स्थानीय पुलिस में हेराफेरी और अपराधिक षडयंत्र की शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत चंडीगढ़ नेटबाल संघ, उसके खिलाडियों, कोचों और चयन समिति आदि के खिलाफ दर्ज कराई है.
राष्ट्रीय खेलों निदेशालय के अनुसार चंडीगढ़ ने 14 खिलाडियों के लिये पंजीकरण कराया था लेकिन वे फोटो सत्र के लिये 13 खिलाडियों को ही लाये और जब खिलाडी के बारे में पूछा गया तो टीम अधिकारी ने कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है और वह स्टेडियम से बाहर चला गया है लेकिन जांच से पता चला कि वह खिलाडी खेलों के लिये केरल आया ही नहीं जबकि उसकी जगह कोई अन्य खिलाड़ी उसके नाम पर हस्ताक्षर कर रहा है. चंडीगढ़ को अयोग्य घोषित कर दिये जाने के बाद कर्नाटक को सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया.