वाशिंगटन : खेलप्रेमियों और प्रायोजकों ने लांस आर्मस्ट्रांग को अर्श से फर्श पर गिरा दिया लेकिन टाइगर वुड्स को माफ कर दिया क्योंकि आर्मस्ट्रांग ने खेल में उनके साथ धोखा किया था जबकि वुड्स अपने विवाहेत्तर संबंधों के लिए रुसवा हुए.
Advertisement
खेल में धोखा देने वाले को माफ नहीं करते खेल प्रेमी
वाशिंगटन : खेलप्रेमियों और प्रायोजकों ने लांस आर्मस्ट्रांग को अर्श से फर्श पर गिरा दिया लेकिन टाइगर वुड्स को माफ कर दिया क्योंकि आर्मस्ट्रांग ने खेल में उनके साथ धोखा किया था जबकि वुड्स अपने विवाहेत्तर संबंधों के लिए रुसवा हुए. मिशिगन यूनिवर्सिटी द्वारा कराये गए शोध के अनुसार खेलप्रेमी और उपभोक्ता खिलाड़ी के खेल […]
मिशिगन यूनिवर्सिटी द्वारा कराये गए शोध के अनुसार खेलप्रेमी और उपभोक्ता खिलाड़ी के खेल में प्रदर्शन और नैतिक आचरण को अलग करके देखते हैं. खेल में दगा वे बर्दाश्त नहीं करते. पूर्व टूर दे फ्रांस चैम्पियन आर्मस्ट्रांग के मामले में ऐसा ही देखा गया. डोपिंग मामले में उनके खिताब छीने जाने के बाद उनके कैरियर पर असर पड़ा और नाइके ने उन्हें हटा दिया.
वहीं शीर्ष गोल्फर वुड्स विवाहेत्तर संबंधों के कारण सुर्खियों में रहे थे. इससे उनके कैरियर पर असर नहीं पड़ा और नाइके ने भी उनका प्रायोजन जारी रखा. शोधकर्ता दल में शामिल दाए ही वाक ने कहा , इन दो मामलों से हमें खेलपे्रमियों के बर्ताव का पता चला है. प्रायोजक भी सोशल मीडिया या सर्वे के जरिये उनका रुख पता करते हैं और तय करते हैं कि अमुक खिलाड़ी के साथ रिश्ता बरकरार रखना है या नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement