कोलकाता : डुडु ओमागबेमी और कान्सटेनटाइनोस कात्सोरेनिस के गोल की मदद से एफसी पुणे सिटी ने इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में यहां एटलेटिको डि कोलकाता पर 3-1 से जीत दर्ज करके उसके अजेय अभियान पर रोक लगायी.
Advertisement
एफसी पुणे ने एटलेटिको डि कोलकाता पर 3-1 से जीत दर्ज की
कोलकाता : डुडु ओमागबेमी और कान्सटेनटाइनोस कात्सोरेनिस के गोल की मदद से एफसी पुणे सिटी ने इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में यहां एटलेटिको डि कोलकाता पर 3-1 से जीत दर्ज करके उसके अजेय अभियान पर रोक लगायी. एटीके हालांकि अब भी 12 अंक के साथ शीर्ष पर बना हुआ है. फ्रांस के विश्व कप […]
एटीके हालांकि अब भी 12 अंक के साथ शीर्ष पर बना हुआ है.
फ्रांस के विश्व कप विजेता खिलाडी डेविड ट्रेजक्वेट के बिना यहां पहुंची पुणे की टीम की तरफ से ईस्ट बंगाल के उसके खिलाडी डुडु कोच की उम्मीदों पर खरा उतरे और उन्होंने 31वें मिनट में हेडर से गोल दागकर दर्शकों को सन्न कर दिया.
फारवर्ड फिकरु टेफेरा की वापसी से मजबूत हुई कोलकाता की टीम ने तब तक दबदबा बना रखा था लेकिन आज का दिन उसके नाम पर नहीं था. फिकरु और बोर्जा फर्नाडिस दोनों ने एक एक बार गोल करने का सुनहरा अवसर गंवाया.
स्ट्राइकर कात्सोरेनिस मध्यांतर के तुरंत बाद स्कोर 2-0 कर दिया. उनका कोण लेता हुआ शाट देखकर गोलकीपर सुभाशीष रायचौधरी भी भौचक रह गये. एटीके ने आखिर में 84वें मिनट में गोल दागा. पुणे के गोलकीपर अरिदंम भट्टाचार्य ने फिकरु को गिरा दिया जिससे कोलकाता को पेनल्टी मिली. फिकरु ने इस पर आसानी से गोल दागा.
पुणे को इसके बाद बाक्स के ठीक बाहर फ्री किक मिली और डेविड कोलोम्बा ने बायें पांव से जमाये गये जोरदार शाट से उस पर गोल करके कोलकाता की रही सही उम्मीदों को भी खत्म कर दिया.इस जीत से पुणे छह मैचों में दस अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement