नयी दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले छह साल तक द्विपक्षीय श्रृंखला सुनिश्चित करने के बाद हॉकी इंडिया अब दुनिया की अन्य दो चोटी की टीमों हालैंड और जर्मनी के साथ भी इस तरह की श्रृंखलाओं के आयोजन के लिये बात कर रहा है.
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया से छह साल तक द्विपक्षीय हॉकी श्रृंखला खेलेगा भारत
नयी दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले छह साल तक द्विपक्षीय श्रृंखला सुनिश्चित करने के बाद हॉकी इंडिया अब दुनिया की अन्य दो चोटी की टीमों हालैंड और जर्मनी के साथ भी इस तरह की श्रृंखलाओं के आयोजन के लिये बात कर रहा है. हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्र ने कल रात यहां एशियाई खेलों […]
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर बत्र ने कल रात यहां एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम के लिये आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘‘भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले छह साल तक द्विपक्षीय श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा.
पहली श्रृंखला इसी साल नवंबर में खेली जाएगी जिसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा. इस श्रृंखला के मैच चार, पांच, आठ और नौ नवंबर को पर्थ में खेले जाएंगे. ’’ बत्र ने कहा, ‘‘जर्मनी और हालैंड के साथ भी इसी तरह की श्रृंखलाओं के आयोजन के लिये हमारी बातचीत चल रही है और हमें सकारात्मक नतीजे की उम्मीद है. ’’ उन्होंने इसके साथ ही कहा कि हाकी में आनलाइन कोचिंग शुरु की जाएगी जिससे कोई भी लाग इन कर सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement